रघुनाथपुर : नौ दिवसीय श्री मारुति नंदन महायज्ञ भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पीछे श्री ब्रह्मचारी बाबा के मठिया पर नव दिवसीय श्री मारुति नंदन महायज्ञ को लेकर शनिवार की सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गई.घोड़े गाजे बाजे के साथ हजारों कन्याओं और महिलाओं ने हाथो में कलश लेकर सरयू नदी के पवित्र तट नरहन से जल भरकर पुनः यज्ञ मंडप में आए।
महायज्ञ संचालक सह मठाधीश श्री 108 श्री श्री बालक दास महात्यागी ने बताया कि इस यज्ञ के मुख्य आचार्य मुकेश तिवारी के मुखारविंद से मंत्रों के बीच परिसर में पुजन आरम्भ किया गया ।
पुजन दौरान मुख्य यजमान के रूप में दीपक प्रसाद पत्नि मंजिता देवी, शिव शंकर प्रसाद सह पत्नि, सुरेश प्रसाद सह पत्नि, देवेन्द्र तिवारी सह पत्नि और कौशल प्रसाद सह पत्नि समेत पांच जोड़ी सम्मलित रहे ।
यज्ञशाला मंडप में पुजन के बाद नर नारी और वालिका समेत लगभग चार हजार श्रद्धालुओं ने हाथों में कलश लेकर कतारबद्ध होकर नवादा मोड़, हरपुर, नवादा,नरहन घाट पहुंचे ।
विधि व्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी ने जगह जगह पर पुलिस जवान की तैनाती कर रखी थी।
यह भी पढ़े
पाटलिपुत्र लोकसभा से रामकृपाल यादव क्यों हारे ?
पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह, 26 मोबाइल जब्त
भोजपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, कई राउंड हुई फायरिंग, एक पुलिसकर्मी घायल