भेलदी में सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिले के भेलदी थाना क्षेत्र के कटसा पंचायत के मानपुर गांव मैं सात दिवसीय श्री मद् भागवत कथा का आयोजन किया गया इस आयोजन कथा के पहले विशाल कलश यात्रा निकाली गई यह कलश यात्रा मानपुर गोसी छपरा हकमा संदलपुर होते हुए डबरा नदी पर पहुंचे जहां आचार्य शुभम शास्त्री आचार्य संदीप महाराज आचार्य मनीष तिवारी के वेद मंत्र के उच्चारण के साथ गंगा का शुद्ध जल कलश में स्थापित किया गया।
फिर वहां से कलश लेकर महिला तथा पुरुष मानपुर गांव पहुंचे जहां महिला तथा पुरुष.लाल पीले .वस्त्र धारण किए हुए माथे पर कलश लिए हर हर गंगे जय श्री राम हर हर महादेव के नारे से पूरे माहौल जय श्री राम के नारे से गुज उठा था।
इस कलश यात्रा में हाथी घोड़े बैंड बाजे तथा डीजे थे कलश यात्रा में अयोध्या से आए हुए शुभम शास्त्री आचार्य संदीप जी महाराज आचार्य मनीष तिवारी अपने सात दिवसीय कथा श्रीमद् भागवत कथा लोगों को सुनाएंगे इस कलश यात्रा में डॉक्टर रंजीत कुमार सिंह रणवीर सिंह सुरेंद्र सिंह बलराम सिंह नितेश राय शैलेंद्र सिंह मृत्युंजय तिवारी समेत सैकड़ो कथा प्रेमी महिला तथा पुरुष थे।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : नौ दिवसीय श्री मारुति नंदन महायज्ञ भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ
पाटलिपुत्र लोकसभा से रामकृपाल यादव क्यों हारे ?
पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह, 26 मोबाइल जब्त
भोजपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, कई राउंड हुई फायरिंग, एक पुलिसकर्मी घायल