Raghunathpur: सुल्तानपुर के नीलांबर ने जेईई एडवांस्ड में सफल होकर परिवार का नाम किया रोशन
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
हाल ही में आए जेईई मेन के परीक्षा फल में कुछ ऐसे विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है, जो अपने जीवन में कड़े संघर्ष से आगे बढ़े हैं। बिहार के सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत छोटे से गांव सुल्तानपुर का नीलांबर दादाजी पंडित सुरेश मिश्र, पिता शैलेश मिश्र गांव का पहला आईआईटीयन बनेगा। नीलांबर ने परिवार की कठिन परिस्थितियों के बीच देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक जेईई-एडवांस्ड क्रैक किया है। बड़ी बात यह है कि इस सफलता के लिए दिल्ली में नीलांबर ने किताबों के साथ रातें बिताई तो परिजनों ने जी-तोड़ मेहनत कर पसीना बहाया।
नीलांबर के पिता शैलेश मिश्रा अपने रोजगार के लिए दिल्ली में रहकर ही जीवन यापन करते हैं। बेटे के आईआईटियन बनने के बाद अब उन्हें लग रहा है कि उनकी मेहनत का फल मिल गया है बेटे का जीवन सुधर जाएगा। नीलांबर ने जेईई-मेन में 99.07 पर्सेंटाइल स्कोर किया तथा जेईई-एडवांस्ड में आल इंडिया रैंक 3480 प्राप्त की। उसकी ईडब्ल्यूएस में कैटेगरी 352 है। नीलांबर ने कड़ी मेहनत की और आईआईटी में सीट पक्की कर ली। उसे आईआईटी कानपुर में सीएस ब्रांच मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े
सिवान पुलिस ने अपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले हथियार के साथ 3 को धर दबोचा
बिहार के औरंगाबाद में बालू तस्करों का आतंक, रेत लदे ट्रैक्टर ने सिपाही को कुचला, मौके पर हुई मौत
यूपी की खबरें : निंदनीय: चौकी इंचार्ज ने महिला सिपाही से किया दुष्कर्म,कप्तान ने किया निलंबित