बिहार: आर्यन मर्डर केस में लालू यादव के भाई के पोते अरेस्ट, गोपालगंज में छिपे थे दोनों
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के पटना के एजी कॉलोनी में एसआई श्याम रंजन सिंह के 18 साल के बेटे आर्यन राज की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मर्डर केस से जुड़े दो आरोपियों को अरेस्ट किया है. दोनों आरोपी लालू प्रसाद यादव के बड़े भाई मंगरू यादव के पोते हैं. इनके नाम आकाश और विकास यादव हैं.पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के एजी कॉलोनी में बीते आठ जून को आर्यन राज का शव बरामद किया गया था. शव एक बंद फ्लैट में बरामद किया गया था. इसके बाद पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल से शराब की बोतलें, कंडोम और अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए थे.
विकास और मृतक आर्यन राज के बीच पहले भी हो चुका था विवाद पुलिस की जांच में यह सामने आया कि आरोपी विकास और मृतक आर्यन राज के बीच पहले भी विवाद हो चुका था. इसे लेकर आर्यन ने थाने में संपर्क भी किया था.जिस फ्लैट में आर्यन का शव मिला था, वह फ्लैट लालमोहन सिंह का बताया जा रहा है. जबकि उस फ्लैट को विकास और आकाश यादव के पिता ने किराए पर लिया हुआ था दोनों आरोपी अरेस्ट पटना पुलिस ने रविवार को गोपालगंज में स्थित फुलवरिया में छापा मारा था. पुलिस को देखते ही दोनों भाई भागने लगे.
दोनों को पुलिस ने दौड़ा कर दबोच लिया. दोनों को पुलिस पटना ले आई है. विकास और आकाश यादव के दादा मंगरू यादव राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े भाई हैं.आर्यन राज की शुक्रवार की रात हत्या कर दी गई थी. उसका शव फ्लैट से लटका हुआ मिला.
मृतक के घरवालों का आरोप है कि उसकी पहले हत्या की गई, फिर शव को फंदे पर लटका दिया. वहीं इस घटना से एसआई श्याम रंजन सिंह का परिवार सदमे में है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है, घरवालों ने पुलिस से सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है. आर्यन के पिता एसआई श्याम रंजन सिंह क्राइम ब्रांच में तैनात हैं.
यह भी पढ़े
श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पर आतंकी हमला, 10 की मौत की खबर
सीवान एसपी ने नौतन थानाध्यक्ष राहुल भारती को किया निलंबित, अडियो वायरल मामले में हुई कार्रवाई
डाइबिटीज से बचने को लिए हर हाल में चलना जरूरी है
हर बार राजनीतिक मुश्किलों से उबर आते रहे हैं सुशील कुमार सिंह