शपथ लेते ही एक्शन मोड में मोदी, साइन की अहम फाइल
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नए मंत्रिमंडल की पहली बैठक की। इस बैठक में अपने मंत्रिमंडल में शामिल नवनिर्वाचित मंत्रियों को विभाग आवंटित किए गए। मिली जानकारी के अनुसार, मोदी 3.0 कैबिनेट में नितिन गडकरी को सड़क और परिवहन मंत्रालय मिला है। वहीं, एस जयशंकर को विदेश मंत्रालय विभाग सौंपा गया है।
अश्विनी वैष्णव को रेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री बनाया गया है.
हरदीप सिंह पुरी- पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय
जेपी नड्डा – स्वास्थ्य मंत्रालय
सुरेश गोपी – पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय का राज्यमंत्री
भूपेंद्र यादव – पर्यावरण मंत्री
ज्योतिरादित्य सिंधिया- दूरसंचार मंत्रालय
किरेन रिजिजू को संसदीय कार्य मंत्री
गजेंद्र शेखावत को पर्यटन संस्कृति मंत्रालय
अन्नपूर्णा देवी को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
सर्बानंद सोनोवाल को जहाजरानी मंत्रालय
अमित शाह को फिर से गृह मंत्री बनाया गया
सीआर पाटिल – जलशक्ति मंत्रालय
अमित शाह को गृह मंत्री
राम मनोहर नायडू को नागरिक उड्डयन मंत्रालय
श्रीपद नाइक को ऊर्जा राज्य मंत्री
चिराग पासवान को खेल और युवा मंत्रालय
निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री
धर्मेंद्र प्रधान शिक्षा मंत्री
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को MSME मंत्रालय सौंपा गया है. शिवराज सिंह चौहान को मोदी सरकार में कृषि मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा शिवराज को ग्रामीण विकास मंत्रालय भी दिया गया है.
मोदी ने आगे कहा था, “यह पांच वर्ष वैश्विक परिवेश में भी महत्वपूर्ण होंगे। दुनिया संकट से गुजर रही है, ऐसी विकट परिस्थिति दुनिया ने लंबे अरसे के बाद देखी है । हर देश चुनौती का डरते हुये सामना कर रहा है । हम इतने संकट के बावजूद सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था के रूप में उभरे हैं। अब एक स्थायी सरकार और परिपक्व नेतृत्व मिलने के कारण युवा पीढ़ी तथा राज्यों को लाभ मिलेगा और वैश्विक भागीदारी का माहौल बनने वाला है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि वह देशवासियों को आश्वस्त करते हैं कि पिछले दो कार्यकाल में देश तेज गति से आगे बढ़ा है और समाज के हर वर्ग में परिवर्तन नजर आ रहा है। इस कार्यकाल में भी सरकार उसी तेजी के साथ उतने ही समर्पण भाव से देश की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कमी नहीं रखेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार देश के सामान्य जन के सपनों को पूरा करने का प्रयास करेगी और लक्ष्यों को समय सीमा में हासिल करने के लिये ऊर्जा तथा व्यापक विजन के साथ काम करेगी।
- यह भी पढ़े…………….
- उसरी में फंदे से लटकता मिला महिला का शव, हत्या करने का आरोप
- गर्मी की तरह बारिश हुई तो रघुनाथपुर के डूबने की पूरी संभावना : अखिलेश पाण्डेय
- बिहार: आर्यन मर्डर केस में लालू यादव के भाई के पोते अरेस्ट, गोपालगंज में छिपे थे दोनों