हीटवेव की चपेट में आकर वर्गकक्ष में बेहोश होकर गिरा छात्र,मची अफरातफरी
श्रीनारद मीडिया, सीवान बिहार :
गर्मी कहर बनकर बच्चों पर टूट रही है। हालांकि शिक्षक भी हीटवेव की चपेट में आकर बीमार हो रहे है। सोमवार को करीब दो सप्ताह बाद फिर से विद्यालय तो खुल गये। लेकिन गर्मी में किसी प्रकार की कमी नहीं आने से बच्चों की परेशानियां दूर नहीं हो रही हैं। खासकर स्कूल के बंद होने की टाइमिंग को प्रबुद्धवर्ग अव्यवहारिक बता रहा है।
क्योंकि बच्चों को करीब 12 बजे दिन में छोड़ा जा रहा है। उस वक्त धूप अपने चरम पर होती है। दूर के छात्रों को देर तक धूप में रहना पड़ रहा है। कुछ बच्चे इस प्रचंड गर्मी से स्कूल में बेहोश हो जा रहे हैं तो घर जाकर बीमार हो जाते हैं।इस प्रकार सरकारी स्कूल के बच्चे हीट वेव की चपेट में आ रहे हैं।
केवल बच्चे ही स्कूल में बेहोश होकर नहीं गिर रहे हैं,बल्कि शिक्षक की भी गर्मी से हालत खराब हो रही है। शनिवार को बड़हरिया प्रखंड के आर एन सिंह हाई स्कूल महावीर गंज के हेडमास्टर जगदीश कुमार की तबीयत स्कूल में बिगड़ गई थी तो सोमवार को बड़हरिया प्रखंड के मिडिल स्कूल पहाड़पुर की छठी कक्षा का छात्र प्रियांशु कुमार गर्मी से बेहोश होकर कक्षा में ही गिर गया। प्रियांशु के वर्गकक्ष में बेहोश होकर गिरते ही पूरे स्कूल में अफरातफरी मच गयी।
शिक्षक प्राथमिक उपचार करने में जुट गये। वहीं हेडमास्टर राजाराम मांझी भागकर प्रियांशु कुमार के परिजनों के पास गये। परिजनों ने छात्र प्रियांशु कुमार को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
हेडमास्टर राजाराम मांझी ने बताया कि प्रियांशु कुमार पहाड़पुर के रविकांत गुप्ता का पुत्र है, मध्य विद्यालय पहाड़पुर की छठवीं कक्षा का छात्र है। इस भीषण गर्मी में फिर से स्कूल खुलने से बच्चों के परिजनों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।
वहीं शिक्षक नेता महेश कुमार प्रभात ने इसे सरकार अदूरदर्शी कदम बताते हुए कहा कि तापमान 44-45 डिग्री रहने के बाद भी स्कूल नहीं खोलना चाहिए था। यदि स्कूल भी गया तो परिस्थितियों को देखते पुनः स्कूल बंद कर देना चाहिए।