बिहार: फाइनेंस कंपनी के स्टाफ से करीब 9 लाख की लूट, विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू मार दिया
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सहरसा से बड़ी खबर आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बाइक सवार बदमाशों ने एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी को अपना निशाना बनाया और 8 लाख 63 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए।लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों फाइनेंस कर्मी को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद आनन फानन में जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना सदर थाना क्षेत्र के मतस्यगंधा रोड की है।घायल कर्मी ने बताया कि वह तुलसियाही से कलेक्शन कर सहरसा में बैक रुपए जमा कराने जा रहा था। इस दौरान मतस्यगंधा रोड में बाइक सवार अपराधियों ने उसे घेर लिया और लूटपाट शुरू कर दी और रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए।घायल फाइनेंस कर्मी की पहचान रहुआ निवासी राज नन्दन के रूप में हुई है।
युवक निजी फाइनेस बैंक में रुपए कलेक्शन का काम करता है। उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अपराधियों की पहचान करने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है।
यह भी पढ़े
अमरावती ही होगी आंध्र प्रदेश की राजधानी-चंद्रबाबू नायडू
मणिपुर में एक साल बाद भी शांति नहीं- संघ प्रमुख
पटना में नशाखुरानी गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार:कोल्ड ड्रिंक में दवा मिलाकर यात्रियों को करते थे बेहोश
पुलिस ने ट्रक से भारी मात्रा में गांजा किया बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
समस्तीपुर में आधा दर्जन फरार बदमाशों पर पुलिस ने की इनाम की घोषणा