मुजफ्फरपुर में महिला से 50 हजार की छिनतई

मुजफ्फरपुर में महिला से 50 हजार की छिनतई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बेटे के साथ रुपए निकलने पहुंची थी बैंक, बाहर निकलते ही अपराधियों ने लूट लिया

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक महिला के साथ छिनतई की गई. बाइक सवार अपराधियों ने 50 हजार की छिनतई कर मौके से फरार हो गए. यह पूरा मामला जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सकरा बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के समीप का है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

घर जा रही थी महिला:

मिली जानकारी के अनुसार, महिला बैंक से रुपए निकालकर घर की ओर जा रही थी. इसी दौरान अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. जब तक महिला शोर मचाती अपराधी मौके से भाग निकले.सीसीटीवी खंगालना शुरू:वहीं, घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई, जिसके बाद पीड़ित महिला ने घटना की जानकारी सकरा थाने की पुलिस को दिया.

 

सूचना पर पहुंची सकरा पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और बैंक के साथ-साथ आसपास में लगे सीसीटीवी को खंगालना शुरू कर दिया है.रुपए से भड़ा झोला छीन लिया:इधर, घटना के संबंध में पुलिस पीड़ित महिला से जानकारी ली है. महिला ने पुलिस को बताया कि उनका नाम गीता देवी है. वह सकरा के रामपुर गांव की रहने वाली है. वह अपने पुत्र के साथ बैंक पहुंची थी. वहां से उन्होंने 50 हजार रूपए की निकासी की.

 

बैंक से वह पैसे लेकर बाहर निकली. घर की ओर बढ़ने ही लगी थी कि बदमाशों ने रुपए से भड़ा झोला छीन लिया और मौके से फरार हो गए. उन्होंने निजी काम से रुपए की निकासी की थी. इधर, घटना को लेकर सकरा पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.

यह भी पढ़े

चंद्रबाबू नायडू चौथी बार बने आंध्र प्रदेश के सीएम

जिसके साथ हुई 8 लाख की लूट, वही निकला लूटकांड का मास्टरमाइंड, 2 लोग गिरफ्तार

मोहन माझी बने ओडिशा के नये मुख्यमंत्री

बेल पर जेल से बाहर निकले दो ‘दबंग’ तो दो पक्षों में तन गईं बंदूकें, पटना में होने वाला था बहुत बड़ा बवाल, तभी..

नहर में पानी बहने की जगह धूल उड़ने से बढ़ी किसानों की चिंता     

मुफ्त राशन के लिए 30 जून तक कराएं ई-केवाईसी, वरना नहीं मिलेगा राशन

हीट स्ट्रोक से दो की मौत,आधा दर्जन बीमार

Leave a Reply

error: Content is protected !!