चंद्रबाबू नायडू चौथी बार बने आंध्र प्रदेश के सीएम

चंद्रबाबू नायडू चौथी बार बने आंध्र प्रदेश के सीएम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

चंद्रबाबू नायडू ने चौथी बार आंध्र प्रदेश के सीएम पद की शपथ ग्रहण कर ली हैं. उनके शपथ समारोह में पीएम मोदी मौजूद हैं. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर यह उनका चौथा कार्यकाल होगा. नायडू को सीईओ चीफ मिनिस्टर भी कहा जाता है. ये शपथ समारोह विजयावाड़ा में हुआ. वहीं तेलगु फिल्म स्टार पवन कल्याण ने भी मंत्री पद की शपथ ली. मंगलवार को तेलुगु देशम विधायक दल और राजग के घटक दलों ने नायडू को अपना नेता चुना था. नायडू ने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा था कि वह अमरावती को आंध्र प्रदेश की एकमात्र राजधानी के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

पवन कल्याण ने ली मंत्री पद की शपथ, नायडू के बेटे भी बने मंत्री

जनसेना प्रमुख एवं अभिनेता पवन कल्याण ने नायडू मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ ली. चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश ने भी मंत्री पद की शपथ ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी अमित शाह, नितिन गडकरी, जे पी नड्डा और कई अन्य नेता एवं प्रमुख हस्तियां शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित थीं. पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण और अभिनेता रजनीकांत तथा चिरंजीवी भी इस मौके पर मौजूद थे.

आंध्र कैबिनट के इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

  1. पवन कल्याण- जनसेना पार्टी
  2. लोकेश नायडू- टीडीपी
  3. किंजरपु अत्चेन्नायुडू – बीजेपी
  4. कोल्लु रवींद्रन – तेलुगु देशम पार्टी
  5. नदेंडला मनोहर – जनसेना पार्टी
  6. पोन्गुरु नारायण – तेलुगु देशम पार्टी
  7. अनिता वंगलापुड़ी – तेलुगु देशम पार्टी
  8. सत्य कुमार यादव – भारतीय जनता पार्टी
  9. डॉ. निम्मला रमानायडू – तेलुगु देशम पार्टी
  10. एन मोहम्मद फ़ारूक़ – तेलुगु देशम पार्टी
  11. आनंद रमानारायण रेड्डी – तेलुगु देशम पार्टी
  12. पय्यवुला केशव – तेलुगु देशम पार्टी
  13. अनगनि सत्य प्रसाद – तेलुगु देशम पार्टी
  14. कोलुसु पार्थसारधि – तेलुगु देशम पार्टी
  15. डॉ. डी बाला वीरांजनेय स्वामी – तेलुगु देशम पार्टी
  16. गोट्टिपट्टी रवि कुमार – तेलुगु देशम पार्टी
  17. कांडुला दुर्गेश – जनसेना पार्टी
  18. गुम्माड़ि संध्या रानी – तेलुगु देशम पार्टी
  19. बी सी जनारधन रेड्डी – तेलुगु देशम पार्टी
  20. टी जी भरत – तेलुगु देशम पार्टी
  21. एस साविता – तेलुगु देशम पार्टी
  22. वसम्सेट्टी सुभाष – तेलुगु देशम पार्टी
  23. कोंडापल्लि श्रीनिवास – तेलुगु देशम पार्टी
  24. मंडपल्लि राम प्रसाद रेड्डी – तेलुगु देशम पार्टी

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री और मंत्रियों को शपथ दिलाई

आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने मुख्यमंत्री और मंत्रियों को शपथ दिलाई. विजवाड़ा में हो रहे शपथ समारोह से पहले चंद्रबाबू नायडू ने कहा था, ”आप सभी के सहयोग से मैं (मुख्यमंत्री के रूप में) शपथ ग्रहण कर रहा हूं और इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं, शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आ रहे हैं.” आंध्र प्रदेश में राजग में तेदेपा, भाजपा और जनसेना शामिल हैं. राजग ने 164 सीट के साथ विधानसभा में पूर्ण बहुमत हासिल किया है.

Latest and Breaking News on NDTV

 

नई कैबिनेट में कौन सी पार्टी के कितने विधायक

शपथ समारोह में टीडीपी के 21 विधायकों ने शपथ ग्रहण की. वहीं जेएसपी के 3 विधायक मंत्री बने, जबकि भारतीय जनता पार्टी के 1 विधायक ने मंत्री पद की शपथ ली.

विधानसभा चुनाव में टीडीपी को स्पष्ट बहुमत

4 जून को लोकसभा चुनाव के साथ राज्य के विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आए थे. विधानसभा में नायडू की TDP को 135, पवन कल्याण की जनसेना को 21 और भाजपा को 8 सीटें मिली. वहीं जगन मोहन रेड्डी की YSRCP को केवल 11 सीट मिलीं.  राज्य की 25 लोकसभा सीटों में से NDA ने 21 सीटों पर जीत दर्ज की. इनमें TDP ने 16, भाजपा ने 3 और जनसेना पार्टी ने 2 सीटें जीती हैं, जबकि YSRCP को 4 सीटें मिली हैं.

शपथ ग्रहण में मौजूद रहे ये मेहमान

1. पीएम नरेंद्र मोदी
2. अमित शाह
3. वेंकैया नायडू
4. जेपी नड्डा
5. नितिन गडकरी
6. एकनाथ शिंदे
7. चिराग पासवान
8. एनवी रमन्ना
9. अनुप्रिया पटेल
11. रजनीकांत
12. चिंरजीवी
13. प्रफुल्ल पटेल
14. राम दास अठावले

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!