रसूलपुर थाना के पुलिस ने हत्या के मामले में दो को किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिला के रसुलपुर थानान्तर्गत चपरैठा गाँव निवासी सुजीत कुमार गिरी, पिता-उदय गिरी को चैनवा रेलवे स्टेशन पर चाकू मारकर जख्मी कर देने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना प्राप्ति के बाद पुलिस टीम द्वारा जख्मी को ईलाज हेतु एकमा अस्पताल में लाया गया, जहाँ चिकित्सको द्वारा जख्मी को मृत घोषित कर दिया गया है।
पुसिल टीम द्वारा तत्क्षण कार्रवाई करते हुए घटना में अभियुक्त 01. मनीष कुमार, पिता- शत्रुधन यादव, 02. रघुवीर कुमार ठाकुर, पिता रंजीत ठाकुर दोनों सा०-चपरैठा, थाना- रसुलपुर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया है।अग्रतर कार्रवाई के कम में यह बात प्रकाश में आ रहा है कि घटना का कारण पूर्व में आपसी मनमुटाव एवं आज मृतक सुजीत कुमार गिरी द्वारा अभियुक्त मनीष कुमार के बहन को गाली गलौज की गई। साथ ही घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी / कार्रवाई की जा रही है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-
01-मनीष कुमार, पिता-शत्रुधन यादव, सा०-सा०-चपरैठा, थाना-रसुलपुर, जिला-सारण 02-रघुवीर कुमार ठाकुर, पिता-रंजीत ठाकुर सा०-चपरैठा, थाना-रसुलपुर, जिला-सारण >
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारीः- पु०अ०नि० प्रभात कुमार, थानाध्यक्ष रसुलपुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।
यह भी पढ़े
लखीसराय में करोड़ों का गबन करने वाला CSP संचालक गिरफ्तार, हरियाणा से दो अभियुक्त दबोचे
300 करोड़ के लिए अफसर बहू ने वृद्ध ससुर की करा दी हत्या
मोदी हैं तो महंगाई है- जयराम रमेश,कांग्रेस महासचिव
भारतीयों में क्यों है कुवैत जाने को लेकर क्रेज?
कुवैत में आग लगने की घटना में अब तक 42 भारतीयों की मौत
बिजली के पोल में शाट सर्किट से लगी आग, मची अफरातफरी
बिहार में लुप्तप्राय ऊँटों के तस्कर पकड़े गए