सोनपुर के आंगनबाड़ी केंद्र पर सखी वार्ता का किया गया आयोजन:
महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न को लेकर विस्तार पूर्वक की गई चर्चा: मधुबाला
श्रीनारद मीडिया, छपरा, (बिहार):
जिला हब एंपावरमेंट ऑफ वूमेन DHEW एवं वन स्टाप सेंटर योजना (सखी) महिलाओं के लिए मददगार साबित हो रही है। किसी महिला के साथ मारपीट, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न या अन्य कोई घटना होती है तो वन स्टाप सेंटर के माध्यम से पीड़ित को न्याय दिलाया जाता हैै।सोनपुर में आंगनवाड़ी केंद्र संख्या- 208 पर सखी वार्ता का आयोजन वन स्टाप सेंटर एवं जिला हब फ़ॉर एम्पोवेर्मेंट ऑफ वीमेन के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
वन स्टाप सेंटर की केंद्र प्रशासक मधुबाला ने
बैठक के दौरान महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न इत्यादि मामलों के बारे में चर्चा की। आगे उन्होंने कहा की वन स्टाप सेंटर के तहत सभी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं व बालिकाओं को अधिकतम पांच दिन तक अस्थायी आश्रय, पुलिस- डेस्क, विधि सहायता, चिकित्सा एवं काउंसिलिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की सहायता के लिए वन स्टाप सेंटर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। महिलाएं जिला हब फ़ॉर इंपावरमेंट ऑफ वूमेन कार्यालय से संपर्क कर सकती हैं। इस अवसर वन स्टाप सेंटर की केंद्र प्रशासक मधुबाला, जिला परियोजना प्रबंधक विजय कुमार, मिशन शक्ति की जिला मिशन समन्वयक निभा कुमारी, हब के जेंडर स्पेलिस्ट ऋषिकेश कुमार सिंह, प्रतिभा तिवारी, रीता कुमारी, आर्या सिंह सहित कई अन्य महिला पर्यवेक्षिका एवं सेविकाएं मौजूद रही।
यह भी पढ़े
अजीत डोभाल तीसरी बार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त हुए
मोदी सरकार के कारण 24 लाख छात्रों का भविष्य दांव पर- कांग्रेस
मधुबनी जिले के इस गांव में घूमता हुआ दिखा तेंदुआ, वन विभाग की टीम पहुंची
सरेआम व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, लूट और रंगदारी के विरोध में दबंग ने दिया वारदात को अंजाम
लखीसराय में करोड़ों का गबन करने वाला CSP संचालक गिरफ्तार, हरियाणा से दो अभियुक्त दबोचे