श्री जयराम संस्थाएं देशभर में कर रही हैं संस्कृत का प्रचार प्रसार
विद्यापीठ में शुरू हुआ पंजीकरण।
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरूक्षेत्र :
कुरुक्षेत्र, 14 जून : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी पिछले करीब तीन दशकों से भारतीय संस्कृति व संस्कारों के साथ संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के मार्गदर्शन में ही देश के विभिन्न राज्यों में संस्कृत महाविद्यालयों एवं संस्कृत विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। कुरुक्षेत्र में संचालित श्री जयराम संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डा. रणबीर भारद्वाज ने बताया कि श्री जयराम शिक्षण संस्थानों में हजारों विद्यार्थी संस्कृत की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
हजारों विद्यार्थी यहां शिक्षा ग्रहण कर देश विदेश में उच्च पदों पर पहुंच चुके हैं। कई विद्यार्थी तो सरकार में उच्च प्रशासनिक पदों पर भी आसीन हैं। डा. भारद्वाज ने बताया कि बहुत से विद्यार्थी संस्कृत में वेदों एवं शास्त्रों में उच्च शिक्षा ग्रहण कर देश के विभिन्न राज्यों में शिक्षक के तौर पर संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि शिक्षा सत्र 2024 -25 में विभिन्न कक्षाओं के लिए श्री जयराम विद्यापीठ में पंजीकरण प्रारम्भ किया गया है। डा. भारद्वाज ने बताया कि जो विद्यार्थी उत्तर मध्यमा प्रथम वर्ष (11 वीं), उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (12 वीं) एवं शास्त्री प्रथम वर्ष (बी.ए.) में प्रवेश लेना चाहते हैं वे इच्छुक विद्यार्थी अपना पंजीकरण श्री जयराम विद्यापीठ कुरुक्षेत्र में करवा सकते हैं।
श्री जयराम संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डा. रणबीर भारद्वाज ब्रह्मचारियों के साथ।
यह भी पढ़े
सनातन धर्म सदा हमें जोड़ना सिखाता है : आचार्य डा.सुरेश मिश्रा
क्या PM मोदी रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करवा सकते है?
कुवि के एलुमनी शैक्षणिक संस्थान की अमूल्य धरोहर : प्रो. सोमनाथ
बिहार में कैबिनेट ने 25 प्रस्तावों पर लगाई मुहर, बेरोजगारों को मिलेगा भत्ता
कल्कि 2898 एडी के प्रोमोशन में शामिल हुआ नेशनल ट्रक टूर
जयपुर में आयुर्वेदिक चिकित्सा का महाकुंभ, नारायण औषधि की पहली सालगिरह पर जुटे आयुर्वेद के सितारे !
सिसवन की खबरें : ग्यासपुर लेवाड़ी गांव से शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार