मशरक की खबरें : मकान में जबरन दखल करने के विवाद में मारपीट
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सिउरी गांव में मकान पर जबरन दखल करने के विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गई। जिसमें सिउरी गांव निवासी इबरार पिता पान मोहम्मद और उनकी मां भी बुरी तरह से घायल हो गयी। मामले में पीड़ित इबरार ने बताया कि वह दरवाजे पर बैठा था कि मकान पर जबरन कब्जा करने की नियत से जान मोहम्मद समेत अन्य ने लोहे के रड से कातिलाना हमला कर दिया वहीं उन लोगों के हाथ में आधुनिक डिजाइन का फरसा भी था जिससे हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया वहीं बचाने आई मां से भी मारपीट की गयी। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
गोमतीनगर छपरा कचहरी एक्सप्रेस से हीट स्ट्रोक का शिकार रेल यात्री सीएचसी मशरक में भर्ती
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक जंक्शन से एक रेल यात्री को हीट स्ट्रोक से शिकार हालत में इलाज के लिए आरपीएफ टीम के द्वारा भर्ती कराया गया। युवक के पाकेट में मिले पर्स से युवक की पहचान गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के सरेया पहाड़ बरहिमा गांव निवासी लाल बाबू दुबे का 25 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार दुबे के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने इलाज किया और बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। रेल आरपीएफ कांस्टेबल एम कुमार और मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि युवक को 15113 छपरा गोमतीनगर एक्सप्रेस जो गोमतीनगर से छपरा कचहरी आती है उसी से आरपीएफ गश्ती दल ने बेहोशी की हालत में मशरक जंक्शन पर उतारा,जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया और परिजनों को सूचना दी गई। युवक के परिजनों ने बताया कि युवक लखनऊ से घर आ रहा था। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि युवक तेज गर्मी की वजह हीट स्ट्रोक से बेहोश हो गया है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है जिसे सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।
दुर्घटना में चौकीदार समेत 3 घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना के चौकीदार समेत 3 लोग घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराए गए। घायलों में चैनपुर गांव निवासी चौकीदार दीपक कुमार और अंशु कुमार समेत कवलपुरा गांव निवासी शामिल है। चौकीदार दीपक कुमार ने बताया कि आवश्यक कार्य के लिए छपरा गया था वहीं से वापस आ रहें थें कि अनियंत्रित बाइक सवार के सामने आ जाने से अचानक ब्रेक लगानें पर बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े और घायल हो गए। वहीं कवलपुरा गांव में 10 वर्षीय लड़का पेड़ से गिर पड़ा और घायल हो गया।
यह भी पढ़े
पति के सामने ही कार में जिंदा जली पत्नी, छपरा में हृदय विदारक घटना
बिंदुसार ने मोगल बिरईचा को दो विकेट से हराकर जमाया शील्ड पर कब्जा
14 जून को मनाया जाता है वर्ल्ड ब्लड डोनर दिवस
राम मंदिर पर हमले की धमकी भाईचारा बिगाड़ने की साजिश : गुप्ता