सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाए बकरीद : थानाध्यक्ष मशरक
शांति भंग करने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
आगामी त्योहार बकरीद को सकुशल संपन्न कराने, सुरक्षा व कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा गांवों में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु थानाध्यक्ष धनंजय राय की अध्यक्षता में शाति समिति की बैठक आयोजन मशरक थाना परिसर में किया गया। थानाध्यक्ष धनंजय राय ने कहा कि सभी को सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। और गांवों में आपसी सहयोग से सभी पर्वों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना चाहिए।
उन्होंने बकरीद को आपसी सौहार्द और प्रेम पूर्वक मनाने की अपील करते हुए कहा कि पुलिस असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रख रही है।साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों या किसी भी प्रकार की आपराधिक अवांछित गतिविधियां दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें ।
वहीं किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। थाना क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें। साथ ही, सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट डाले या शेयर करें या कमेंट करें, जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत न हों। वहीं उन्होंने कहा कि बकरीद 17 जून को मनायी जाएगी। जिसको लेकर चौक चौराहे पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
वही तीन दिन तक चलने वाले पर्व पर क्षेत्र में विशेष नजर रखी जायेगी। नमाज के दिन ईदगाहों पर मजिस्ट्रट के साथ पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इस मौके पर मुखिया मदारपुर डॉ जितेन्द्र सिंह, सोनौली मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू,डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, कर्ण कुदरिया मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली,बीडीसी चुनमुन बाबा, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन,सेमरी मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
पति के सामने ही कार में जिंदा जली पत्नी, छपरा में हृदय विदारक घटना
बिंदुसार ने मोगल बिरईचा को दो विकेट से हराकर जमाया शील्ड पर कब्जा
14 जून को मनाया जाता है वर्ल्ड ब्लड डोनर दिवस
राम मंदिर पर हमले की धमकी भाईचारा बिगाड़ने की साजिश : गुप्ता