पांच अपराधी देसी कट्टा और नशीली दवा के साथ गिरफ्तार
पिकअप को भाड़े पर ले जाकर कोल्ड ड्रिंक में दवा मिलाकर लूटता था, NH-22 पर लूटते थे
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
वैशाली के काजीपुर थाना की पुलिस ने अपराध की साजिश रचते पांच अपराधी को देसी कट्टा, गोली और नशीली दवा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसपी हर किशोर राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधी वैशाली समेत आसपास के कई जिलों में पिकअप चालक को भाड़े पर लेजाकर कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोली मिलाकर चालक को बेहोश कर पिकअप लूट लेता था।एसपी हर किशोर राय ने बताया कि काजीपुर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ बदमाशों ने काजीपुर थानांतर्गत धोवघट्टी स्थित एनएच 22 के किनारे हथियार से लैश होकर किसी घटना को कारित करने के लिए एकत्रित हुए हैं।
सूचना प्राप्त होते ही थानाध्यक्ष काजीपुर, सशस्त्र बल के साथ कार्रवाई करते हुए उस स्थल की घेराबंदी शुरू की तो पुलिस वाहन को देखकर सभी बदमाश भागने लगे। साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से भागते हुए 5 बदमाश श्रीराम पटेल, समोद कुमार,भगवान कुमार,राजकुमार पटेल, मोहम्मद जुनैद हसन को पकड़ लिया गया।
पकड़ाये व्यक्तियों से तलाशी के क्रम में श्रीराम पटेल के कमर से एक लोडेड देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो मोबाइल, समोद कुमार के पास से तीन डब्बा बेहोशी करने की दवाई, मोहम्मद जुनैद हसन के पास से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया, सदर काजीपुर थाना में आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।
गिरफ्तार बदमाशों से पूछ-ताछ के क्रम में बताया गया कि ये सभी उक्त स्थल पर पिकअप लूटने के उद्देश्य से एकत्रित हुए थे। इसके पूर्व में भी इन सभी लोगों के द्वारा मिलकर काजीपुर, सराय, सदर एवं पटना जिला व अन्य कई जगहों पर पिकअप चालकों को फर्जी मोबाईल नंबर से पिकअप बुक करके खाने की सामग्री में नशा का दवा मिलाकर ड्राइवर को बेहोश कर
लूटपाट किया जाता था एवं मोहम्मद जुनैद हुसैन द्वारा लूटी गयी पिकअप को मुजफ्फरपुर ले जाकर अपने गैरेज में पिकअप का अलग-अलग पार्ट को काटकर बेच दिया जाता था। गिरफ्तार किए गए बदमाश श्रीराम पटेल का आपराधिक इतिहास है।
यह भी पढ़े
नीट मामले पर पीएम का चुप रहना अच्छा नहीं- कपिल सिब्बल
देश के राज्यों में बरसेगी आग, तीन दिन के लिए लू का अलर्ट
प्रत्याशी आरके सिंह के कारण ही भाजपा आरा में हारी
हरियाणा के राज्यपाल ने युवा भारत युवा साथ ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष मुरली शर्मा को किया सम्मानित