पानी नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने किया सड़क जाम,आवागमन ठप
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखंड के पचरूखी पंचायत के फिरोजपुर में पीएचडी विभाग द्वारा लगाए गए टंकी का मोटर खराब होने व भीषण गर्मी में पानी नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को फिरोजपुर में सड़क को जाम कर दिया।इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने पीएचडी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क पर टायर जलाकर आगजनी की।
ग्रामीण विटामिन सिंह,बच्चा सिंह,भृगुनाथ सिंह,किशुन राम,मुन्ना मांझी,भरोसा राम,राजकुमार मांझी,सैफूदीन,साकेत सिंह,भानू साह,रंजय साह,विक्की कुमार,चंदन कुमार आदि का कहना है कि फिरोजपुर में पीएचडी विभाग द्वारा पानी टंकी का निर्माण कराया गया है जिसका मोटर पिछले एक महीने से खराब होने के कारण सैकड़ों घरों के लोग इस भीषण गर्मी में पानी के लिए तरस रहे हैं।
कई बार पीएचडी विभाग में शिकायत करने के बाद भी मोटर को ठीक नहीं कराया जा सका।सड़क जाम की सूचना मिलते ही भेल्दी पुलिस व पचरूखी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पप्पु सिंह मौके पर पहुंच विभागीय अधिकारियों से बात की और जल्द ही मोटर को ठीक कर पानी की सप्लाई किए जाने का आश्वासन मिलने के बाद लोग शांत हुए और सड़क जाम खत्म हुआ।
यह भी पढ़े
एनसीईआरटी ने क्यों बदल दिया बाबरी विवाद वाला अध्याय?
संसद में नजर आएगी पति-पत्नी की जोड़ी,शपथ ग्रहण होते ही बनेगा इतिहास
क्या शिंदे गुट के नेता ने ईवीएम से फोन जोड़ दिया था?
रघुनाथपर : पूर्णाहुति के साथ ही संपन्न हो गया नव दिवसीय मारूति नंदन महायज्ञ
क्या शिंदे गुट के नेता ने ईवीएम से फोन जोड़ दिया था?
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ भी ताबड़तोड़ ले रहे हैं नये फैसले
हत्या आरोपी फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार