Breaking

बंगाल रेल हादसे के बाद यात्रियों के लिए बुरी खबर

बंगाल रेल हादसे के बाद यात्रियों के लिए बुरी खबर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

पश्चिम बंगाल में हुए भीषण रेल हादसे के मद्देनजर, कम से कम 19 ट्रेनें रद्द कर दी गईं। वहीं, कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों ने एक बयान जारी कर 9 ट्रेनों के रूट डायवर्ट करने की जानकारी दी। डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कई प्रमुख ट्रेनें प्रभावित होंगी।

15 यात्रियों की मौत और 60 लोग घायल

इससे पहले, सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस के पीछे के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे कम से कम 15 यात्रियों की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना सुबह करीब 9 बजे हुई जब कंचनजंघा एक्सप्रेस अगरतला से सियालदह जा रही थी। ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग पर आगे बढ़ रही थी, तभी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से मालगाड़ी से टक्कर हो गई, जिसके कारण यह दुखद घटना हुई।

रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट

  • 19602 न्यू जलपाईगुड़ी – उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस
  • 20503 डिब्रूगढ़ – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
  • 12423 डिब्रूगढ़ – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
  • 01666 अगरतला – रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन
  • 12377 सियालदाह – न्यू अलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस
  •  06105 नागरकोइल जंक्शन – डिब्रूगढ़ स्पेशल
  • 20506 नई दिल्ली – डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस
  • 12424 नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस
  • 22301 हावड़ा- न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस
  • 12346 गुवाहाटी- हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस
  • 12505 कामाख्या- आनंद विहार नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस
  • 12510 गुवाहाटी- बेंगलुरु एक्सप्रेस
  •  22302 न्यू जलपाईगुड़ी- हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
  • 15620 कामाख्या- गया एक्सप्रेस
  • 15962 डिब्रूगढ़-हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस
  •  15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस
  • 15930 न्यू तिनसुकिया-ताम्बरम एक्सप्रेस
  • 13148 बामनहाट-सियालदह उत्तर बंगा एक्सप्रेस
  •  22504 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस

बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के निकट सोमवार को एक मालगाड़ी ने सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस (Kanchanjunga Express) को टक्कर मार दी, जिससे ट्रेन के तीन पिछले डिब्बे पटरी से उतर गए। दुर्घटना आज सुबह करीब नौ बजे न्यू जलपाईगुड़ी और रंगापानी रेलवे स्टेशनों के बीच हुई। जिसमें कम से कम 15 यात्री मारे गए और 60 अन्य घायल हो गए।

हालांकि, रेलवे बोर्ड ने अपने शुरुआती बयान में मरने वालों की कुल संख्या पांच बताई। लेकिन, कुछ स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि यह संख्या 15 तक हो सकती है। उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, जो अभी भी अंदर फंसे हो सकते हैं।

त्रिपुरा के गृह सचिव प्रदीप कुमार चक्रवर्ती ने एएनआई को बताया, “त्रिपुरा सरकार की दो सदस्यीय टीम पश्चिम बंगाल में दुर्घटना स्थल पर भेजी गई है। टीम शाम 5:30 बजे बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरेगी और शाम 6:30 बजे तक वे घटनास्थल पर पहुंच जाएंगे। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद, वे त्रिपुरा के उन यात्रियों की तलाश करेंगे जो दुर्घटना में घायल हुए होंगे।”

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दार्जिलिंग जिले में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा, “अभी हमारा ध्यान बहाली पर है। यह मुख्य लाइन है। बचाव अभियान पूरा हो चुका है। यह राजनीति का समय नहीं है। मैं घायलों से भी मिलूंगा…”

 

  • Beta

Beta feature

Leave a Reply

error: Content is protected !!