चुनाव आयुक्त का रवैया निष्पक्ष नहीं रहा- कपिल सिब्बल

चुनाव आयुक्त का रवैया निष्पक्ष नहीं रहा- कपिल सिब्बल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन हैक होने के खतरों को लेकर एक बार फिर से देश में बहर छिड़ गई है। राहुल गांधी, अखिलेश यादव से लेकर एलन मस्क ने इसको लेकर सवाल उठाए हैं। इस बीच देश के वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भी ईवीएम मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग और भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं।

सभी विपक्षी दलों को गंभीरता से विचार करना चाहिए

सिब्बल ने कहा , “मैं इस मामले पर बाद में बोलूंगा, लेकिन अभी मैं यह कहना चाहता हूं कि जो एफआईआर दर्ज की गई है, उसका ईवीएम मुद्दे से कोई संबंध नहीं है और जिस तरह से चुनाव आयोग 2014 से व्यवहार कर रहा है, सभी विपक्षी दलों को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए कि क्या संवैधानिक संस्थाओं के इस तरह के रवैये से हमारे देश में निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव हो सकते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “यह बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है और विपक्ष को इसे आगामी सत्र में मजबूती से उठाना चाहिए। मुझे लगता है कि भारत के चुनाव आयोग, खासकर मुख्य चुनाव आयुक्त का रवैया निष्पक्ष नहीं रहा है, विपक्ष इस पर कार्रवाई करेगा।”

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल दावा करते हैं कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का रवैया ‘पक्षपातपूर्ण’ रहा। सिब्बल ने कहा कि भारत के चुनाव आयोग, खासकर मुख्य चुनाव आयुक्त के बारे में कम बोलना बेहतर है। उनका रवैया पक्षपातपूर्ण रहा है। मुझे लगता है कि विपक्ष को इस पर कार्रवाई करने की जरूरत है।

आयोग की निष्पक्षता पर सवाल क्यों?

ये पूछे जाने पर कि वो मुख्य चुनाव आयुक्त की निष्पक्षता पर सवाल क्यों उठा रहे हैं? सिब्बल जवाब देते हैं, ‘इसका कारण सभी जानते हैं। अगर ऐसे व्यक्तियों को नोटिस भी नहीं दिया जाता जो दंड संहिता के विरुद्ध बयान देते हैं और उन पर कई धाराओं के तहत मुकदमा चलाया जा सकता है। जिस तरह से हमारा चुनाव आयोग विपक्ष को जवाब तक नहीं देता, जिस तरह से डाले गए वोटों और गिने गए वोटों में अंतर होता है, ये सभी गंभीर मुद्दे हैं।’

कपिल सिबल ने सुझाव दिया कि विपक्ष को इस बात पर चर्चा करनी चाहिए कि अगर संवैधानिक संस्थाओं का ऐसा पक्षपातपूर्ण रवैया जारी रहा तो क्या स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संभव हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष को सत्र में इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाना चाहिए।

राजीव चंद्रशेखर पर कपिल का कटाक्ष

ईवीएम मुद्दे पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और एलन मस्क के बीच बातचीत को लेकर भी कपिल सिब्बल कटाक्ष करते हैं। राज्यसभा सांसद का कहना है कि राजीव चंद्रशेखर एक विद्वान व्यक्ति हैं और ऐसे हैं कि वो एलन मस्क से ज्यादा सभी वैज्ञानिक पहलुओं को समझते हैं। अगर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उसे सरकार, मशीनों और भारत के चुनाव आयोग पर भरोसा है तो मुझे आगे क्या कहना चाहिए? अगर सुप्रीम कोर्ट भरोसे के आधार पर अपना फैसला देता है, तो मैं कुछ नहीं कहना चाहता।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!