क्या वायनाड सीट से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी?
राहुल ने वायनाड को कहा बाय-बाय
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड सीट से इस्तीफा देंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लीकार्जुन खरने के आवास में लंबी बैठक के बाद इसपर फैसला किया गया. वहीं बैठक में फैसला किया गया है कि वायनाड सीट से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज यानी सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि राहुल गांधी रायबरेली से सांसद बने रहेंगे. खरगे ने कहा कि प्रियंका गांधी वायनाड से उपचुनाव लड़ेंगी. वहीं राहुल गांधी ने कहा कि वो भले ही वायनाड सीट छोड़ रहे हैं लेकिन वहां से उनका नाता खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि वायनाड में उनका आना जाना लगा रहेगा.
खरगे के आवास पर हुई बैठक
गौरतलब है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर सोमवार को कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई. मीटिंग में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी सांसद राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल शामिल हुए. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इस दौरान यह भी साफ हुआ कि वायनाड से राहुल गांधी इस्तीफा देंगे और प्रियंका गांधी उपचुनाव लड़ेंगे. खरगे ने कहा कि इस सीट से प्रियंका के होने से लोगों को भी राहत रहेगी.
राहुल की कमी महसूस नहीं होने दूंगी- प्रियंका
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं वायनाड का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम होने से बहुत खुश हूं और मैं उन्हें राहुल गांधी की अनुपस्थिति महसूस नहीं होने दूंगी. मैं कड़ी मेहनत करूंगी और सभी को खुश करने और अच्छा बनने की पूरी कोशिश करूंगी. मेरा रायबरेली और अमेठी से बहुत पुराना रिश्ता है और इसे तोड़ा नहीं जा सकता.
राहुल गांधी रायबरेली से सांसद बने रहेंगे. वहीं उन्होंने उनके वायनाड सीट छोड़ने की घोषणा तो की ही साथ ही यह भी कहा कि, प्रियंका गांधी वायनाड से उपचुनाव लड़ेंगी.
कांग्रेस से वायनाड से प्रियंका को उतारा
इस दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी के एक पुराने स्लोगन ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का प्रयोग करते हुए कहा कि वह वायनाड से उपचुनाव लड़ेंगी. इस तरह कांग्रेस ने एक ही दिन में दो बड़ी घोषणाएं की हैं. एक तो राहुल गांधी का निर्णय कि वह रायबरेली से ही सांसद बने रहेंगे और दूसरा कि कांग्रेस ने वायनाड उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी भी उतार दिया है.
पारिवारिक गढ़ रायबरेली से सांसद बने रहेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को वायनाड लोकसभा सीट छोड़ने का फैसला किया और अपने पारिवारिक गढ़ रायबरेली में रहने का फैसला किया. विशेष रूप से, राहुल गांधी ने आम चुनावों में दोनों लोकसभा सीटों – केरल में वायनाड और उत्तर प्रदेश में रायबरेली पर प्रभावशाली अंतर से जीत हासिल की. नई दिल्ली में पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की चर्चा के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस फैसले की घोषणा की गई.
लोकसभा चुनाव परिणाम आने के 14 दिनों में करना था फैसला
नियमों के अनुसार, राहुल गांधी को 4 जून को आए लोकसभा नतीजों के 14 दिनों के भीतर एक सीट खाली करनी थी. अब जब राहुल गांधी ने रायबरेली में रहने का विकल्प चुना है, तो उनकी बहन प्रियंका वायनाड की खाली हुई सीट से उपचुनाव लड़ेंगी.
क्या बोले मल्लिकार्जुन खड़गे?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने घोषणा करते हुए कहा, “राहुल गांधी दो लोकसभा सीटों से जीते हैं, लेकिन कानून के अनुसार, उन्हें एक सीट खाली करनी होगी. राहुल गांधी रायबरेली बरकरार रखेंगे और हमने फैसला किया है कि प्रियंका जी वायनाड से लड़ेंगी.” फैसले के बाद, राहुल गांधी ने कहा कि रायबरेली और वायनाड दोनों को “दो सांसद मिलेंगे”.
प्रियंका गांधी ने कहा, “मैं वायनाड के लोगों को राहुल की कमी महसूस नहीं होने दूंगी.”
- यह भी पढ़े……………...
- विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा : नायब सैनी
- राम की पैड़ी पर पसरा सन्नाटा,थमा अविरल प्रवाह,25 जून तक श्रध्दालु नहीं लगा पाएंगे डुबकी
- चुनाव आयुक्त का रवैया निष्पक्ष नहीं रहा- कपिल सिब्बल