आपसी विवाद में हुई मारपीट और गोलीबारी में सात लोग घायल, तीन की हालत गंभीर
पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुंगेर के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के झिकुली गांव में आपसी विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई। इसमें 7 लोग घायल हो गए। तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। आनन-फानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने भागलपुर रेफर कर दिया।जानकारी के अनुसार झिकुली गांव में पूर्व में हुए विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है।
इस दौरान दोनों ओर से जमकर लाठियां चली और फायरिंग भी की गई। गोली लगने से एक शख्स घायल हो गया है। जिसकी पहचान राकेश यादव(30) के तौर पर हुई है। वहीं, दूसरे पक्ष के सुदामा यादव (23) के सिर पर डंडे से वार किया गया। बीच बचाव में सुदामा के पिता बुद्धन यादव(70) का भी हाथ टूट गया। चचेरे भाई से हुआ था विवाद गोलीबारी में जख्मी राकेश के बड़े भाई सुबोध यादव ने बताया कि 20 दिन पूर्व मेरे चचेरे भाई सुदामा यादव से पूजा-पाठ को लेकर विवाद हुआ था। मेरी मां को गंदी-गंदी गालियां दी गई थी। हमलोग सभी भाई उड़ीसा में रहते हैं।
जानकारी मिलते ही अपने गांव आ गए थे। सब कुछ ठीक चल रहा था। भाई पर चला दी गोली इस बीच सोमवार देर शाम सुदामा और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने हम लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। सुदामा का साला विक्रम कुमार ने मेरे भाई पर गोली चला दी।
बीच-बचाव में मेरा दूसरा भाई मुकेश और बेटा सचिन कुमार भी घायल हो गया। 4 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया वहीं, इस संबंध में थानाध्यक्ष रूबी कांत कच्छप ने बताया कि दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। मारपीट की घटना में कुल 7 लोग घायल हुए हैं। जिसमें से तीन का इलाज भागलपुर के मायागंज अस्पताल में चल रहा है।
गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले विक्रम कुमार को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। किसी भी पक्ष की ओर से अभी आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
नेपाल से भारतीय सीमा में घुस रहे दो अपराधी समेत 6 गिरफ्तार, दो देशी कट्टा, कारतूस, गांजा जब्त
चुनौती देकर भागने वाले गोविंदानंद को कोलकाता में भी पराजित घोषित किया गया
प्रज्जवल के अतीशी अर्धशतक पर धनराज का शतक भारी
बिहार में भीषण गर्मी से 16 की मौत, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दिया बयान