बिहार के अररिया व लखीसराय में कारोबारी से बीच सड़क पर लूटपाट, फायरिंग करके पैसे छीन ले गए अपराधी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के लखीसराय और अररिया में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. लखीसराय में दाल व्यवसायी के मुंशी से बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने लूटपाट की जबकि अररिया – सुपौल नेशनल हाइवे पर सोमवार की रात एक जूता चप्पल व्यवसाई से बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट की है. अपराधियों ने गोली चलाकर दहशत भी फैलाया और डरा-धमकाकर लूटपाट को अंजाम दिया.अररिया में कारोबारी को बीच सड़क पर रोककर लूटा अररिया – सुपौल एनएच 327 ई सड़क पर रहरिया गांव के समीप सोमवार की रात को एक जूता चप्पल व्यवसाई से बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट की.
बदमाशों ने फायरिंग करते हुए कारोबारी के पॉकेट में रखे 10 हजार रुपए लूट लिए. हालांकि गोली उक्त कारोबारी के कान के बगल से निकली गई. जिसमें उसको मामूली जख्म हुआ व बाल बाल बच गए. इधर घटना की सूचना मिलते ही भरगामा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई व पीड़ित से पूछताछ कर अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई है.नहीं रूका तो चला दी गोली, सड़क पर गिरे कारोबारी मिली जानकारी के अनुसार रहडिया वार्ड संख्या 9 निवासी रामदेव यादव के पुत्र विजय यादव जो भरगामा पेट्रोल पंप पर चप्पल-जूता का दुकान करता है, रात्रि के लगभग 8:30 बजे अपना दुकान बंद करके बाईक से अररिया-सुपौल एनएच सड़क के सहारे रहरिया स्थित अपने घर जा रहा था.
इसी क्रम में रहरिया से पहले बुर्जा मुसहरी जाने वाली सड़क के पास पीपल पेड़ के निकट पीछे से आ रहे पल्सर बाइक पर सवार अपराधियों ने उसे रूकने कहा. जब कारोबारी विजय यादव नहीं रूके तो अपराधियों ने उनपर गोली चला दी. गोली कारोबारी के कान के बगल से निकली. जिसमें उसके गाल पर मामूली जख्म हो गया. गोली लगने के बाद विजय लड़खड़ाकर सड़क पर ही गिर गया. इस दौरान पल्सर बाइक पर सवार 3 अपराधियों में से दो अपराधी बाइक से उतरकर आए और विजय के पॉकेट में रखे 10 हजार रुपए को हथियार का भय दिखाकर निकाल लिया. अपराधी लूटपाट के बाद राधा कष्ण चौक होकर भाग निकले. कारोबारी को अस्पताल में किया गया भर्ती सूचना पर गश्ती कर रही पुलिस भी वहां पहुंच गई है. इधर घटना की सूचना के बाद जख्मी कारोबारी के परिजन भी मौके पर पहुंचे और विजय यादव को भरगामा अस्पताल में भर्ती कराया.
इलाज कर रहीं डॉक्टर आभा ने बताया कि गोली लगने से मामूली जख्म हुआ है. वह खतरे से बाहर हैं. इधर घटना की सूचना पर भरगामा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का जानकारी लिया व पीड़ित व्यवसाई से आवश्यक पूछताछ के बाद अपराधियों की धर पकड़ में जुट गए हैं.लखीसराय में कारोबारी के मुंशी से लूटपाट लूटपाट की ऐसी ही एक घटना लखीसराय में हुई जहां शहर के कवैया थाना क्षेत्र के पचना रोड निवासी एक दाल व्यवसायी के मुंशी से पांच लाख 40 हजार रुपये की लूटे जाने का मामला सामने आया.
मिली जानकारी के अनुसार लखीसराय के पचना रोड निवासी ओम प्रकाश साह के मुंशी अरुण कुमार एवं उसका साथी विनोद साव शेखपुरा से राशि कलेक्शन कर लखीसराय आ रहा था. इसी बीच पीछा कर रहे दो बाइक पर सवार चार से पांच अपराधियों के द्वारा सिसमा व नदियामां के बीच एक पुलिया के समीप बाइक सवार मुंशी अरुण कुमार को रोक पिस्टल का भय दिखा उसके पास मौजूद कलेक्शन की राशि पांच लाख 40 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये.मामले की जांच में जुटी पुलिस घटना के बाद पुलिस को सूचना दिये जाने पर रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय पंडित मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गयी.
इस संबंध में एसपी पंकज कुमार ने बताया कि कवैया थाना क्षेत्र के पचना रोड निवासी ओम प्रकाश साह का मुंशी अरुण कुमार अपने साथी विनोद साह के साथ शेखपुरा से लखीसराय आ रहा था. जिससे पांच लाख रुपये लूटे जाने की सूचना है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा.
यह भी पढ़े
औरंगाबाद में ATM फ्रॉड करने वाले 4 अपराधी गिरफ्तार:फेवीक्विक की मदद से लगाते थे चूना
बिहार: लड़कियों को 50 हजार की नौकरी का वादाकर किया यौन शोषण, सिगरेट से दागा फिर बेल्ट से पिटाई
पटना में बीमा भारती के आवास में घुसी पुलिस, ‘बेटे को थाना भेज दिजिएगा..’ कहकर वापस लौटे पुलिसकर्मी
क्या पहली बार होगा लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव?
आपसी विवाद में हुई मारपीट और गोलीबारी में सात लोग घायल, तीन की हालत गंभीर
नेपाल से भारतीय सीमा में घुस रहे दो अपराधी समेत 6 गिरफ्तार, दो देशी कट्टा, कारतूस, गांजा जब्त