बिहार राज्य सबजूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में सारण बना उपविजेता 

बिहार राज्य सबजूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में सारण बना उपविजेता

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बधाई देने की लगी होड़

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

बिहार हैंडबॉल संघ के तत्वाधान में पटना के मनेर शेरपुर में आयोजित 9 वी सबजूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल मुकाबला में पटना ने 14 – 10 गोल के अंतर से सारण को पीछे छोड़ चैंपियन ट्रॉफी जीता। वही लगातार खेले गए मैच में दरभंगा , जहानाबाद ,कैमूर , वैशाली , पूर्णिया , सेमीफाइनल में नवादा को पराजित कर फाइनल तक पहुंची सारण टीम को उपविजेता ट्रॉफी संघ रजत पदक से अतिथियों ने सम्मानित किया।

मैंने ऑफ द टूर्नामेंट बेस्ट प्लेयर की ट्रॉफी सारण टीम की कैप्टेन राष्ट्रीय खिलाड़ी रागिनी कुमारी को मिला जो संत जलेश्वर एकेडमी की छात्रा है। वही बेस्ट गोलकीपर पटना के सोनाली को मिला। सारण टीम के कोच राष्ट्रीय खिलाड़ी आकाश कुमार जबकि मैनेजर शिक्षक अंकित कुमार थे।

जबकि प्रतियोगिता में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में राष्ट्रीय रेफरी रितेश कुमार सिंह एवम अभिषेक कुमार सिंह भाग लिया। टीम में शामिल खिलाड़ी रागिनी कुमारी , दीपशिखा कुमारी उप कप्तान , करिश्मा कुमारी , आदिति कुमारी (सभी राष्ट्रीय खिलाड़ी), रीमा कुमारी, सिमरन कुमारी, अर्चना कुमारी, अंजली ,खुशबू , नेहा , गौरी , आकांक्षा कुमारी सभी ने बेहतर खेल प्रदर्शन किया।

जो संत जलेश्वर एकेडमी लौवा बनियापुर , उच्च विद्यालय मशरक एवम उच्च विद्यालय महुली चकहन इसुआपुर की छात्रा है। सारण टीम के बेहतर प्रदर्शन पर सारण जिला हैंडबॉल संघ के मुख्य संरक्षक विधानपार्षद इंजीनियर सच्चिदानंद राय, अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह , चेयरमैन डा हरेंद्र सिंह , उपाध्यक्ष डा जितेंद्र सिंह , मुखिया अजीत सिंह , राकेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार , ठाकुर विनोद सिंह अप्पू जी सहित अन्य ने टीम बधाई दी। सारण जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय कुमार सिंह ने बताया कि सारण बालिका टीम का संत जलेश्वर में लगातार चल रहे प्रशिक्षण शिविर की बदौलत खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे। शीघ्र ही उपविजेता टीम को जिला संघ सम्मानित करेगा।

यह भी पढ़े

सिसवन की खबरें :  627पीस बंटी बबली देसी शराब जप्त

पारिवारिक प्रताड़ना से तंग आकर रेशमा ने फांसी लगाकर इह लीला समाप्‍त कर ली

बिहार के अररिया में उद्घाटन से पहले गिरा पुल

औरंगाबाद में ATM फ्रॉड करने वाले 4 अपराधी गिरफ्तार:फेवीक्विक की मदद से लगाते थे चूना

बिहार: लड़कियों को 50 हजार की नौकरी का वादाकर किया यौन शोषण, सिगरेट से दागा फिर बेल्ट से पिटाई

पटना में बीमा भारती के आवास में घुसी पुलिस, ‘बेटे को थाना भेज दिजिएगा..’ कहकर वापस लौटे पुलिसकर्मी

क्या पहली बार होगा लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव?

 आपसी विवाद में हुई मारपीट और गोलीबारी में सात लोग घायल, तीन की हालत गंभीर

Leave a Reply

error: Content is protected !!