श्री जयराम विद्यापीठ में हुई ज्येष्ठ बड़े मंगलवार की पूजा व सुंदरकांड का पाठ 

श्री जयराम विद्यापीठ में हुई ज्येष्ठ बड़े मंगलवार की पूजा व सुंदरकांड का पाठ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरूक्षेत्र /

विद्यापीठ में निर्जला एकादशी पर दूसरे दिन भी लगी शरबत की छबील व भंडारा।

कुरुक्षेत्र, 18 जून : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ज्येष्ठ महीने में पड़े सभी बड़े मंगलवार के दिन सर्वकल्याण की भावना से विशेष पूजा अर्चना एवं अनुष्ठान किए गए। श्री जयराम संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डा. रणबीर भारद्वाज ने बताया कि 18 जून को ज्येष्ठ महीने का अंतिम बड़ा मंगलवार होने के कारण भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

अंतिम बड़े मंगलवार की पूजा यजमान बबिता शर्मा तथा उनके परिवार के सदस्यों ने सम्पन्न करवाई। प. पंकज पुजारी ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ मंगल पूजन उपरांत संगीतमय सुंदर कांड पाठ किया। जिसमें श्रद्धालु मस्ती से झूमते नजर आए। डा. रणबीर भारद्वाज ने बताया कि हिंदू धर्म में भगवान श्री राम भक्त श्री हनुमानजी की पूजा का विशेष महत्व है। यह मंगलवार ज्येष्ठ माह में हो, तो इसकी महत्ता अधिक बढ़ जाती है।

ज्येष्ठ माह में आने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहा जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार ज्येष्ठ माह के मंगलवार को भगवान राम और हनुमान जी की पहली बार मुलाकात हुई थी। तभी से इस महीने में आने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है।

इस दिन वीर बजरंगी की पूजा करने से जीवन की सभी समस्याओं का निवारण होने लगता है। इसी के साथ निर्जला एकादशी के अवसर पर दूसरे दिन भी विशाल शरबत की छबील लगाई गई जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शरबत एवं भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
विद्यापीठ में पूजन करते हुए एवं छबील में शरबत ग्रहण करते हुए श्रद्धालु।

यह भी पढ़े

नहर में पानी आने से खिले किसानों के चेहरे, अच्छी फसल होने की जगी उम्मीद

तुम इधर क्यों आए हो?’ पानी को लेकर छपरा में भिड़े दो पक्ष, जमकर चले लाठी और ईंट पत्थर 

सीवान नगर के दाहा नदी से जलकुंभी हटाने के लिए किया श्रमदान

सिसवन की खबरें :  627पीस बंटी बबली देसी शराब जप्त

पारिवारिक प्रताड़ना से तंग आकर रेशमा ने फांसी लगाकर इह लीला समाप्‍त कर ली

बिहार के अररिया में उद्घाटन से पहले गिरा पुल

औरंगाबाद में ATM फ्रॉड करने वाले 4 अपराधी गिरफ्तार:फेवीक्विक की मदद से लगाते थे चूना

बिहार: लड़कियों को 50 हजार की नौकरी का वादाकर किया यौन शोषण, सिगरेट से दागा फिर बेल्ट से पिटाई

Leave a Reply

error: Content is protected !!