सीवान में अपराधियों ने एडीजे वन के आदेशपाल को गोली मार की हत्या
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
बिहार के सीवान जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अमलोरी गांव के समीप सीलवान – गोपालगंज मुख्य सड़क पर अज्ञात अपराधियों ने बुधवार को सीवान एडीजे वन के आदेशपाल राकेश कुमार उर्फ़ गोल्डन मांझी की हत्या कर गोली मार कर कर दी और फरार हो गये।
मिली जानकारी के अनुसार सीवान के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के महादेवा निवासी स्वर्गीय नवल मांझी के पुत्र और न्यायालय के आदेशपाल राकेश कुमार मांझी अपनी बहन को अमलोरी स्थित बीएड कॉलेज छोड़कर वापस लौट रहा था तभी अज्ञात अपराधियों ने अमलोरी और छोटपुर के बीच मुख्य सड़क पर गोली मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।
घटना बुधवार को दोपहर करीब ढाई से 3 बजे की है। बताया जाता है कि राकेश मांझी अपनी बाइक से बी एड कॉलेज से लौट रहा था तभी पीछे से बाइक से पीछा कर अपराधियों ने उसे गोली मार दी।
बाइक से गिरने के बाद राकेश ने भागने की कोशिश की लेकिन अपराधियों ने तबातोड़ उसे कई गोली मारी जिसके बाद उसकी मौके पर मौत हो गयी।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन और आस परोस के लोग मौके पर पहुचे और राकेश का शव लेकर सदर अस्पताल पहुचे। परिजनों ने शव को सदर अस्पताल के गेट के बाहर सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाज़ी और प्रदर्शन करने लगे।
टाउन इंस्पेक्टर सुदर्शन राम ने परिजनों को समझाकर पॉस्टमार्टम कराने की बात कही लेकिन परिजन और मोहल्लेवासी मानने को तैयार नही हुए। घटना की सूचना मिलते ही जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझा बुझाकर पोस्टमार्टम कराया और पुलिस कप्तान से अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का मांग किया ।
यह भी पढ़े
भारत झेल रहा भीषण गर्मी की मार,तापमान 40 डिग्री के पार
आग की लपटें ज्ञान को नहीं मिटा सकतीं- प्रधानमंत्री
हथियारों की खरीद बिक्री करने वाले तीन तस्करों को पुलिस ने पकडा
250 रुपये में देते थे रूम, अचानक पहुंची पुलिस, खटखटाया दरवाजा, मंजर देख फटी रह गईं आंखें
मुजफ्फरपुर में नौकरी के नाम पर रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किये बड़े खुलासे
बकरा पुल मामले में सख्त हुई सरकार, दो इंजीनियर निलंबित, ठेकेदार पर FIR