एक साथ 10 डकैत गिरफ्तार, ताबड़तोड़ डकैती की घटनाओं से परेशान थी जिला पुलिस

एक साथ 10 डकैत गिरफ्तार, ताबड़तोड़ डकैती की घटनाओं से परेशान थी जिला पुलिस

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के सीतामढ़ी जिला पुलिस को फिर बड़ी कामयाबी मिली है। यहां की पुलिस ने एक साथ 10 डकैतों को गिरफ्तार की है। दरअसल, डकैत जिले में ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस एक घटना को सुलझाने में लगी रहती थी, तो डकैत दूसरे कांड को अंजाम देकर एक तरह से पुलिस को चुनौती दे रहे थे। हालांकि जिला पुलिस ने चुनौती का सामना करते हुए दस डकैतों को गिरफ्तार कर लिया। खास बात यह कि इन डकैतों में पिता और पुत्र भी शामिल हैं। एसपी मनोज कुमार तिवारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डकैतों की गिरफ्तारी और इनके कारनामों का खुलासा किया है। नए अपराध की बना रहे थे योजना एसपी मनोज कुमार तिवारी ने डकैतों के गिरोह का पता लगाकर उसके सदस्यों को दबोचने के लिए एसआईटी टीम का गठन किया था।

 

इस विशेष टीम ने पिछले दो माह के अंदर जिले के सात, तो दरभंगा में एक डकैती कांड का खुलासा करते हुए गिरोह के सरगना समेत कुल 10 डकैतों को गिरफ्तार किया है। इनमें पिता और पुत्र भी शामिल हैं। गिरफ्तार सभी डकैत सोमवार की देर रात बाजपट्टी थाना क्षेत्र के संडवारा बांध पुल के पास आम के बगीचे में बैठक कर अपराध की योजना बना रहे थे। डकैतों का सरगना है निजाम एसपी तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार डकैतों में गिरोह का सरगना बथनाहा थाना क्षेत्र के भलही गांव निवासी निजाम है।

 

इसके अलावा बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बसहा गांव के रविशंकर राउत, ज्ञानेंद्र कुमार उर्फ टिंकू, शंभू साह, सोनबरसा थाना क्षेत्र के जयनगर गांव के जय किशोर राम, शिव प्रकाश, शमसुद्दीन नदाफ, रीगा थाना क्षेत्र के अन्हारी गांव के विवेक साह और दीपू कुमार यादव शामिल है। डकैतों के पास से चार देसी कट्टा, पिस्टल, नौ जिंदा कारतूस, 1.628 किलोग्राम चरस, 67 पुड़िया स्मैक, घटना में प्रयुक्त ग्लैमर बाइक, चाकू, दो नुकीले रॉड, दो लाठी, 11 मोबाइल फोन और डकैत में लूटे गए जेवरात-दस्तावेज बरामद किए हैं। डकैती की आठ घटनाओं का खुलासा एसपी ने बताया कि डकैती की वारदातों को रोकने के लिए सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा, सदर एसडीपीओ-2 आशीष आनंद और पुपरी एसडीपीओ अतनु दत्ता के नेतृत्व में डीआइयू के साथ एसआईटी टीम का गठन किया गया था।

 

डकैतों ने जिले में सात डकैती कांडों के अलावा दरभंगा जिले के एक डकैती में गैंग का शामिल होना कबूला है। इस संबंध में बाजपट्टी थाना में आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया कि इन डकैतों के विरुद्ध जिले के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज है, जिसमें कई अपराधकर्मी लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट एवं चोरी में पहले भी जेल जा चुके हैं। पूछताछ में डकैतों ने अन्य सदस्यों के नाम का भी खुलासा किया है।

 

डुमरा के मुरादपुर गांव में था अगला टारगेट इन शातिर डकैतों का अगला टारगेट डुमरा थाना क्षेत्र का मुरादपुर गांव था। गिरोह के सरगना निजाम ने इस बात का खुलासा किया है। उसने पुलिस को बताया है कि मुरादपुर गांव में डकैती और लूट को अंजाम देने हेतु घरों की रेकी भी की गयी थी। खास बात यह कि गिरोह का सरगना निजाम स्वयं बाइक से उस घर की रेकी किया था, जहां डाका डालने का प्लान तय था। वह बाइक को झाड़ी में छिपाकर गिरोह में शामिल डकैतों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देता था।

यह भी पढ़े

नीट के दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा- धर्मेंद्र प्रधान

दो दोस्तों ने खड़ी कर दी 700 लोगों की टीम, बिहार और दिल्ली में है सक्रिय

बिहार का आशिक, असम की माशूका, इंस्टा पर हुआ प्यार, लिव-इन के बाद पेट में बच्चा छोड़ भागा प्रेमी

मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, अर्धनिर्मित हथियार के साथ देसी कट्टा जब्त, दो बदमाश गिरफ्तार

दाल व्यवसायी के मुंशी से लूट मामले के सभी पांच अपराधी गिरफ्तार

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!