Breaking

भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदला- प्रधानमंत्री

भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदला- प्रधानमंत्री

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

प्रधानमंत्री योग सत्र में भाग लेने के लिए जम्मू-कश्मीर पहुंचे

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

भारत के प्रधआनमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर की जनता के बीच पहुंचे। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में कश्मीर की युवाओं ने जोरदार स्वागत किया। लोगों ने प्रधानमंत्री के ऊपर खूब फूल बरसाएं। वहीं पीएम मोदी ने भी लोगों का आभार व्यक्त किया।

पीएम मोदी ने कहा, “यहां के लोगों के साथ ईमानदारी और समर्पण भाव से जुड़ा है। दूरियां चाहे दिल की रही हों या दिल्ली की, हर दूरी को मिटाने के लिए हम कोशिश कर रहे हैं। कश्मीर में जम्हूरियत का फायदा हर इलाके, परिवार को मिले,  हर किसी की तरक्की हो, इसलिए हम सबको मिलकर काम करना है।”

जल्द ही लोग अपने वोट से जम्मू-कश्मीर की सरकार चुनेंगे: पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से पैसे पहले भी आते थे, लेकिन आज केंद्र से आई पाई-पाई आपकी भलाई के लिए खर्च होती है। जम्मू-कश्मीर के लोग लोकल लेवल पर अपने नुमाइंदे चुने, इससे बेहतर क्या होगा। अब विधानसभा इलेक्शन की तैयारी शुरू हो चुकी है। वो समय अब दूर नहीं, जब आप अपने वोट से जम्मू-कश्मीर की सरकार चुनेंगे। वो दिन भी जल्द आएगा, जब जम्मू-कश्मीर राज्य के रूप में अपना भविष्य बेहतर बनाएगा।

जम्मू-कश्मीर में बेटियों को लेकर पीएम मोदी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में विकास कार्यों का बहुत ज्यादा लाभ कश्मीर की बेटियों को मिल रहा है। अटल जी ने जो इंसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत का विजन दिया था। उसे आज हम हकीकत में बदलते देख रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में भी 1200 से ज्यादा बहनें कृषि सखी के रूप में काम कर रही हैं। नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत जम्मू-कश्मीर की बेटियों को ट्रेनिंग दी जा रही। ये सारे प्रयास कश्मीर की महिलाओं की आय बढ़ा रहे, रोजगार के अवसर दे रहे हैं।”

प्रधानमंत्री ने श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) में ‘युवाओं का सशक्तिकरण, जम्मू-कश्मीर में बदलाव’ कार्यक्रम में शिरकत किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदल चुका है. हमें तीसरी बार आपने सेवा करने का मौका दिया है. जनता काम को देखते हुए सरकार का चुनाव करती हैँ.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आकांक्षी समाज का एक ही मापदंड प्रदर्शन होता है. देश ने प्रदर्शन देखा और इसी प्रदर्शन का नतीजा है कि सरकार को तीसरी बार मौका जनता ने दिया है. हमारी सरकार काम करती है और नतीजे देती है. तीसरी बार सरकार बनाकर दुनिया को स्थिरता का संदेश दिया है.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे हैं. तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला जम्मू-कश्मीर दौरा है. प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (एसकेआईसीसी) में ‘युवाओं का सशक्तिकरण, जम्मू-कश्मीर में बदलाव’ कार्यक्रम में भाग लिया. इसके साथ ही उन्होंने 1500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी इस दौरान किया. पीएम मोदी ने 1800 करोड़ रुपये की लागत वाली कृषि और संबद्ध क्षेत्रों की सुधार परियोजना (जेकेसीआईपी) का भी शुभारंभ किया.

Leave a Reply

error: Content is protected !!