बिहार पुलिस को सीएम नीतीश कुमार ने दी नई ताकत, 117 वाहनों को किया रवाना
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पुलिस को और हाईटेक बनाने के नजरिए से 21 जून, 2024 दिन शुक्रवार को कई हाई टेक वाहनों की सौगात दी. जिसमें ट्रैफिक पुलिस के वाहन और हाईवे पेट्रोलिंग की गाड़ियां शामिल हैं. सीएम नीतीश ने पटना के 1 अणे मार्ग से सड़क सुरक्षा यातायात व्यवस्था और मानव व्यापार निषेध के सुदृढ़ीकरण के लिए 117 पुलिस वाहनों का लोकार्पण किया.
इस दौरान सीएम ने हरी झंडी दिखा कर वाहनों को बिहार के अलग अलग जिलों के लिए रवाना किया. कार्यक्रम में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा मौजूद रहे.
इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रशासनिक तौर पर पूरी तरह मुस्तैदी से काम हो सके इसको ध्यान रखते हुए गस्ती बढ़ सके इस पर काम हो रह है. हाईवे पर सुरक्षा बढ़ सके. ये सब काम नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रहा है.
यह भी पढ़े
नीट परीक्षा में धांधली को लेकर पूरे यूपी में कांग्रेस का जबरदस्त प्रदर्शन,गिरफ्तार किए गए अजय राय
नालंदा सिर्फ नाम नहीं, पहचान है, गौरव है, सम्मान है–प्रधानमंत्री
सिसवन की खबरें : शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार