महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजयहाता में योग उत्सव का आयोजन 

महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजयहाता में योग उत्सव का आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस  के शुभ अवसर पर  शुक्रवार को महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में योग उत्सव का आयोजन किया गया। प्रातः 7.15 बजे से 8.30 बजे तक विद्यालय के प्रांगण में सभी भैया-बहनों, आचार्य वृन्द एवं कर्मचारीगण के लिए महर्षि पतंजलि एवं भारत माता पूजन के साथ-साथ योगाभ्यास का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि तथा विद्यालय कार्यकारिणी समिति के माननीय सचिव ओमप्रकाश दुबे, सहसचिव ओमप्रकाश सिंह कोषाध्यक्ष पारसनाथ सिंह तथा सदस्य सुभाष सिंह के साथ ही योग विषय के क्षेत्रीय सहप्रमुख डॉ सुनील कुमार उपस्थित हुए। अपने संबोधन में विद्यालय के प्राचार्य शंभु शरण तिवारी ने योग की महत्ता के साथ ही भैया-बहनों एवं अभिभावकों पर पड़ रहे मानसिक दबाव एवं तनाव को दूर करने के लिए योग की उपादेयता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विद्या भारती विद्यालयों में योग एवं शारीरिक को आरंभिक काल से ही एक केंद्रीय विषय के रूप में रखा गया है।

 

विद्यालय की शैक्षिक रुटीन में भी प्रतिदिन योगाभ्यास को शामिल रखा गया है। डॉ सुनील प्रसाद ने सभी भैया-बहनों को आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया। विद्यालय के राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात शारीरिक आचार्य कुंदन कुमार ने भैया-बहनों को सूक्ष्म व्यायाम कराया। संगीताचार्य मुरली मनोहर मिश्र द्वारा सुंदर देशभक्ति गीत ने माहौल को आनंदमय बना दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के माननीय सचिव ओमप्रकाश दुबे ने अपने संबोधन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की महत्ता तथा जीवन में योगासन के महत्व पर प्रकाश डाला।

उन्होंने विद्यालय को ऐसे शानदार आयोजन के लिए बधाई देते हुए भैया-बहनों से योग को जीवन का अटूट अंग बनाने का आह्वान किया। योगाचार्य डॉ सुनील कुमार ने अपने संबोधन में योग के विभिन्न अंगों, उपयोगिता तथा वैश्विक स्तर पर योग की स्वीकार्यता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रवीण चन्द्र मिश्र तथा प्रीति कुमारी ने किया।

अंत में समापन मंत्र द्वारा कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार, मनोज पाठक , सरोज मिश्र, अमन पांडेय,जीउत चक्रवर्ती, योगेन्द्र राय, विजय श्रीवास्तव, सोमेन्द् गुप्ता, सभी आचार्यगणआदि भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय के मीडिया प्रमुख अखिलेश श्रीवास्तव एवं रवि श्रीवास्तव ने सारी जानकारी देते हुए इस कार्यक्रम को अपने उद्देश्य में पूर्णतः सफल एवं प्रेरक बताया।

यह भी पढ़े

दायानन्द आयुर्वेदिक काॅलेज परिसर में योग शिविर का हुआ आयोजन

मजहरूल हक डिग्री कॉलेज में  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ योगाभ्‍यास

सीवान की नवनिर्वाचित सांसद विजय लक्ष्मी कुशवाहा का हुआ सम्मान

सीवान सांसद का पटना से सीवान आने के दौरान हुआ स्‍वागत

टोक्यो से टाइम्स स्क्वायर तक विश्व ने किया योग

कश्मीर से कन्याकुमारी और US के टाइम्स स्क्वायर तक हुआ योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर हुआ योगाभ्यास

छपरा के बॉम्बे जिम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह आयोजित किया

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!