रघुनाथपुर : पिस्टल,जिंदा गोली, मोबाइल व संदिग्ध बाइक के साथ पांच गिरफ्तार,पुलिस ने भेजा जेल
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया,सीवान (बिहार)
सीवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के हरपुर गांव से गुरुवार की देर शाम को गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर स्थानीय पुलिस ने चोरी की बाइक, मोबाइल , पिस्टल एंव जिंदा एक गोली के साथ पांच लड़को को गिरफ्तार किया है.जिसके साथ ही गिरफ्तारी की खबर थानाक्षेत्र में आग की तरह फैल गई। गिरफ्तार सभी अपराधकर्मियों को शुक्रवार की सुबह जेल भेज दिया गया।
इस मामले में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी विजय कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हरपुर गांव में किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे पांच बदमाशो को एक पिस्तौल, एक जिंदा गोली तीन मोबाइल एवं दो संदिग्ध
बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया जिसे शुक्रवार की सुबह सिवान जेल भेज दिया गया उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में रघुनाथपुर निवासी आशीष कुमार यादव,सचिन, राजपुर निवासी अमित कुमार यादव, सुल्तानपुर निवासी सूरज कुमार मिश्रा यह सभी रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। वहीं पांचवा आंदरा
थानाक्षेत्र के पिपरा निवासी शुभम कुमार सिंह भी शामिल है।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर प्रखंड उप प्रमुख कार्यालय का हुआ उद्घाटन
रघुनाथपुर में नाले का गंदा पानी घुसा ब्लॉक कैंपस में,महीनों से उड़ रही है स्वच्छता मिशन की धज्जियां
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बताया योग क्यों है जरूरी ?
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को और सशक्त तथा प्रभावी बनाया जाएगा : मंत्री
महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजयहाता में योग उत्सव का आयोजन
दयानन्द आयुर्वेदिक काॅलेज परिसर में योग शिविर का हुआ आयोजन