एकेडमिक कैलेंडर दुरुस्त करने एवं विभिन्न परीक्षाओं को लेकर जेपीयू कुलपति से मिला एआईएसएफ सारण जिला परिषद के छात्र प्रतिनिधि
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर /छपरा (बिहार):
आल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन सारण जिला इकाई संगठन के जिला सचिव अमित नयन के नेतृत्व में जेपीयू कुलपति प्रोफेसर प्रमेंद्र कुमार बाजपेई से छात्रों के विभिन्न समस्याओं ग्रेजुएशन के परीक्षा फॉर्म की तिथि को विस्तारित करने, युजी एवं पीजी के पंजीयन से वंचित छात्रों के पंजियन कराने, एकेडमिक कैलेंडर लागू करने आदि तमाम छात्र समस्याओं को लेकर जेपीयू कुलपति प्रोफेसर प्रमेंद्र कुमार बाजपेई से मिला।
करीब डेढ़ घंटे बैठक के दौरान कुलपति महोदय ने सारी समस्याओं के निदान हेतु सकारात्मक रूप दिखाते हुए कुछ दिनों की मोहलत मांगी ताकि विभिन्न समस्याओं को शीघ्र निजात दिलाई जाए। एआईएसएफ जिला सचिव अमित नयन ने कुलपत महोदय से कहा कि युजी एवं पीजी के पंजीयन से वंचित छात्राओं को पंजीयन करने का एक अवसर प्रदान किया जाए।युजी फास्ट सेमेस्टर के परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि को विस्तारित करने की बात कही।
प्रतिनिधि मंडल में अमित नयन, रितेश कुमार यादव, पंकज, प्रिया, नेहा निशा संजय संतोष, राहुल,सोहन, अलका, रागिनी, रौनक, मोहन, रवि, रोशन, गुड़िया आदि छात्र शामिल थे।प्रकाशनार्थ
एआईएसएफ सारण
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
खाड़ी देशों में भारतीय प्रवासियों के सामने क्या चुनौतियाँ हैं?
धनी फाइनेंस का फर्जी एप बनाकर ठगी : नवादा में 5 साइबर ठग गिरफ्तार
विधिविरुद्ध क्रिया-कलाप (निवारण) अधिनियम (UAPA) क्या है?
सऊदी में हज करने गये 98 भारतीयों ने गंवाई जान
मशरक जंक्शन पर यात्री सुविधाओं का है टोटा, भीषण गर्मी में प्यास बुझाने के लिए भटक रहे है यात्री
बिहार में किसानों के लिए खुशखबरी, सोलर प्लांट लगाने के लिए मिलेगा ऋण