बड़हरिया के बभनबारा में टेंपो से खींचकर बाहर फेंकने से वृद्ध की मौत,ड्राइवर घायल
उर्स के पास सड़क से गुजर रहे कबीर पंथियों के पीटने से हुआ घटना
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बभनबारा कुशवाहा टोला के एक वृद्ध की मारपीट में शनिवार को घटनास्थल पर मौत हो गयी। बताया जाता है कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के बभनबारा कुशवाहा टोला के आधा दर्जन लोग टेंपो में सवार होकर बभनबरा शरीफ हजरत गुलाम मैनुद्दीन कुतुबुल हिंद दरगाह के सामने सड़क से उर्स के पास पहुंचे ही थे, तभी बभनबारा के कुछ लोगों ने टेंपो रोक दिया। टेंपो चालक से बभनबारा लोगों से मामूली कहासुनी हो गई।
टेम्पो ड्राइवर टेम्पो बैक कर रहा था,तभी बभनबारा के कुछ लोग उत्तेजित हो गये और ड्राइवर के साथ मारपीट करने लगे। फिर उत्तेजित असामाजिक तत्वों ने टेंपों से सवारियों को खींच-खींचकर बाहर फेंकने लगे। इसी दौरान बभनवारा कुशवाहा टोला के स्व सिंहासन भगत के 65 वर्षीय पुत्र अक्षयलाल कुशवाहा को चोट लग गयी,जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी।
बताया जाता है कि बभनबारा कुशवाहा टोला के आधा दर्जन लोग टेंपो से गोरेयाकोठी के आज्ञा मठियां कबीर पंथ के सत्संग में शामिल होने जा रहे थे। बभनवारा मजार शरीफ उर्स मेले के पहले ही इसी गांव के चांद मियां ने टेंपो को रोककर चालक को इस रास्ते से जाने को मना कर दिया। चालक बात मानकर अपनी गाड़ी को पीछे करने ही वाला था, तब तक चांद मियां के लड़के और उसके रिश्तेदारों ने मौके पर पहुंच कर टेंपो चालक अमित कुमार कुशवाहा के साथ मारपीट करना शुरु कर दिया।
उसमें सवार सभी लोगों को खींच कर बाहर फेंकना शुरु कर दिया। टेंपों में सवार अक्षयलाल भगत,रामवती देवी, सुनयना देवी,राबड़ी देवी, सरस्वती देवी, दयाल भगत, आकाश कुमार सहित आधा दर्जन लोग शामिल थे। लोगों को खींचकर टेंपो से फेंकने के दौरान 65 वर्षीय अक्षय लाल भगत को गंभीर चोट आ गई और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उनके दम तोड़ने के बाद अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।तब ग्रामीणों ने पुलिस क सूचना दी।
सूचना मिलते ही बड़हरिया थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। मामले को शांत कराया। और मृतक के परिजनों से मिलकर इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। पुलिस ने अक्षयलाल भगत के अपने कब्जे में लेकर पंचनामा बनवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीवान भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टेंपो चालक अमित कुमार कुशवाहा की असामाजिक तत्वों ने जमकर पिटाई कर दी,जिससे वह घायल हो गया। पूरी घटना में बभनबारा गांव के चांद मियां,उसके बेटे,साले व अन्य रिश्तेदार मुख्य रुप से शामिल हैं। यह बातें चालक अमित कुमार कुशवाहा ने कहा। अमित कुमार कुशवाहा सारण जिला के परसा प्रखंड के तिलकार गांव के रहने वाला है, जो बभनबारा के अपने बहनोई रुदल कुशवाहा के घर रहकर टेंपो चलाता है।
घटना को लेकर पुलिस सक्रिय है, और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलते ही गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरु हो जायेगी। इस मामले में गंभीरता को देखते हुए बभनबारा कुशवाहा टोला में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है। हालांकि अभी स्थिति सामान्य है। बताया जाता है कि मृतक अक्षयलाल खेती- किसानी कर गृहस्थी चलाते थे। और कबीर पंथ के अनुयाई थे। उनके तीन लड़के हैं जो बाहर रहकर काम करते हैं। अक्षयलाल कुशवाहा की मौत को लेकर परिजनों के चीखने-चिल्लाने से पूरे गांव में कोहराम मचा गया। इस सारे मामलों में थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि इसमें जो भी दोषी होगा, उसे बक्शा नहीं जाएगा। हर हाल में उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
खाड़ी देशों में भारतीय प्रवासियों के सामने क्या चुनौतियाँ हैं?
धनी फाइनेंस का फर्जी एप बनाकर ठगी : नवादा में 5 साइबर ठग गिरफ्तार
विधिविरुद्ध क्रिया-कलाप (निवारण) अधिनियम (UAPA) क्या है?
सऊदी में हज करने गये 98 भारतीयों ने गंवाई जान
मशरक जंक्शन पर यात्री सुविधाओं का है टोटा, भीषण गर्मी में प्यास बुझाने के लिए भटक रहे है यात्री
बिहार में किसानों के लिए खुशखबरी, सोलर प्लांट लगाने के लिए मिलेगा ऋण