सिधवलिया की खबरें : खाजेपुर से गायब किशोर का मिला शव
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज(बिहार):
गोपालगंज जिले के मांझा थाना के डुमरिया महुआ टोला गांव निवासी छोटेलाल शर्मा का 16 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार का शव 48 घंटे के अंदर ग्रामीण घोताखोरों ने महम्मदपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय घोघरहा से 400 मी उत्तर गंडक नदी से बरामद किया। मौक़े पर पहुंचे महम्मदपुर थाने के दरोगा पिंटू कुमार ने शव बरामद एवं शव की पहचान परिजनों को करा कर सौपने के बाद पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया l बताते चलें कि डुमरिया महुवा टोला का किशोर ख्वाजेपुर स्थित गंडक नदी मे नहाने के दौरान गुरुवार को पानी में डूब गया और उसका शव गायब हो गया ।स्थानीय लोगों व गोताखोरों के साथ एनडीआरएफ की टीम परसो से ही किशोर की तलाश में लगी थी और घटना के तीसरे दिन यानी शनिवार दोपहर किशोर का शव गंडक नदी घोघरहा से स्थानीय घोताखोरों ने निकाला l मौक़े पर पहुंचे दरोगा पिंटू कुमार ने कहा कि किशोर के शव की पहचान परिजनों द्वारा कर ली गयी और किशोर का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
महम्मदपुर उत्पाद थाने का ग्रामीण और किन्नरों ने किया घेराव
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज(बिहार):
शुक्रवार को महम्मदपुर उत्पाद थाने का घेराव कर रहे ग्रामीण और किन्नर पुलिस के काफी समझाने,बुझाने के बाद देर रात नौ बजे थाने के पास से हटे।बताया जाता है कि महम्मदपुर उत्पाद थाने के बगल के ही युवक शहजाद और मनीषा किन्नर की वेवजह पिटाई का आरोप लगा कर शुक्रवार की शाम ग्रामीणों और किन्नरो ने महम्मदपुर उत्पाद थाना को घेर लिया और दोषी पुलिस कर्मी पर कार्यवाही की माग करने लगे।मनीषा किन्नर ने कहा कि उत्पाद थाने की पुलिस वेवजह गाव के युवक शहजाद की पिटाई की, जबकि वो शराब का सेवन नही करता है।वंही पूछे जाने पर पुलिस वालों ने उसकी भी पिटाई की।इस बात को लेकर ग्रामीणों और किन्नरों ने उत्पाद थाने को घेर लिया और किन्नर अपने ही तरीके से प्रदर्शन करने लगे।थाने के घेराव की सूचना पाकर महम्मदपुर पुलिस, सिधवलिया पुलिस मौके पर पहुंच गई। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने काफी समझा, बुझाकर मामले को शांत कराया।किन्नरों का हंगामा लगभग चार घटे तक चला।इस दौरान गर्मी की वजह से दो किन्नर बेहोश भी हो गए।जिन्हें पुलिस ने महम्मदपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज कराया।
दो कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक महिला सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज(बिहार):
शनिवार को वाहन जाच के दौरान महम्मदपुर पुलिस ने दो कारो से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक महिला सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार महम्मदपुर थाने के थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व मे अवर निरीक्षक संजीव कुमार पासवान पुलिस बल के साथ थानाक्षेत्र के एन एच 27 के खोरमपुर चौक पर वाहन जांच कर रहे थे कि गोपालगंज के तरफ से आ रही दो कारे तेजी से भागने लगी।पुलिस ने कार का पीछा कर दोनो कारो को रुकवाया।जंहा कारो की तलाशी लेने पर पुलिस ने दोनो कारो की डिक्की और बैग में छुपाकर रखा 478.41 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया।वंही एक कार से हरियाणा के रोहतक जिला के टिटौली थानाक्षेत्र के लाखनमाजरा गांव के युद्दवीर तथा लखीसराय जिला के महेशपुर थानाक्षेत्र पिरी बाजार की गीता देवी को गिरफ्तार कर लिया। वंही दूसरे कार का चालक पुलिस से कुछ दूरी पर कार खड़ी कर भागने में सफल रहा।पुलिस ने दोनो कारो और शराब को जब्त कर लियाl वंही दोनो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने लाई। दोनो के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम अंतर्गत प्राथमिकी कर न्यायालय में भेज दिया l
हत्या मामले में सात महीने से फरार चल रहे नामजद आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज(बिहार):
महम्मदपुर पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र के भीमपुरवा गांव से हत्या के मामले में सात महीने से फरार चल रहे नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया।थाने के अवर निरीक्षक पिंटू कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर भीमपुरवा गांव में छापेमारी कर महम्मदपुर थाना कांड संख्या 225/23 हत्या कांड के नामजद आरोपी अच्छेलाल साह को गिरफ्तार किया।पुलिस सूत्रों अनुसार आरोपी अच्छे लाल पर अपनी ही दो वर्षीय बेटी पुष्पा की हत्या करने के आरोप में मृतका की मौसी निर्मला देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।बताते चले अच्छे लाल की शादी बिमल देवी के साथ हुई थी शादी के कुछ दिनों बाद बिमल देवी की एक पुत्री पुष्पा को जन्म देकर मौत को गले लगा लिया उसके बाद अच्छे लाल की दूसरी शादी रेणु से हुई शादी के कुछ दिनों बाद पहली पत्नी की दो वर्षीय बेटी पुष्पा की मौत हो गयी।पुष्पा की मौत के बाद पुष्पा की मौसी निर्मला देवी के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई।जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में लग गयी थी।सात माह बाद हत्या कांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तारकर पूछताछ के बाद पुलिस द्वारा न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया l
पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज(बिहार):
सिधवलिया थानाक्षेत्र के झझवा गांव से पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया। अवर निरीक्षक राजा राम ने झझवा गांव में छापेमारी कर एक वारंटी केदार मांझी को गिरफ्तार कर न्यायालय में भेज दिया।
शराब के नशे में हंगामा करते युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज(बिहार):
सिधवलिया थानाक्षेत्र के शेर,ब्रह्मपुरवा गांव में शराब के नशे में हंगामा करते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया।अवर निरीक्षक राजा राम ने गस्ती के दौरान थानाक्षेत्र के शेर ब्रह्मपुरवा गांव से शराब के नशे में हंगामा कर रहे युवक राजकुमार पंडित को गिरफ्तार कर न्यायालय में भेज दिया।
यह भी पढ़े
बड़हरिया के बभनबारा में टेंपो से खींचकर बाहर फेंकने से वृद्ध की मौत,ड्राइवर घायल
सिसवन की खबरें : शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
खाड़ी देशों में भारतीय प्रवासियों के सामने क्या चुनौतियाँ हैं?
धनी फाइनेंस का फर्जी एप बनाकर ठगी : नवादा में 5 साइबर ठग गिरफ्तार
विधिविरुद्ध क्रिया-कलाप (निवारण) अधिनियम (UAPA) क्या है?
सऊदी में हज करने गये 98 भारतीयों ने गंवाई जान
मशरक जंक्शन पर यात्री सुविधाओं का है टोटा, भीषण गर्मी में प्यास बुझाने के लिए भटक रहे है यात्री
बिहार में किसानों के लिए खुशखबरी, सोलर प्लांट लगाने के लिए मिलेगा ऋण