रेलवे स्टेशन पर घूम रहा था ‘पुलिस वाला’, GRP वालों ने रोककर पूछा- कौन हो भाई, बोला- मैं तो सिपाही हूं
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
उत्तराखंड के रुड़की रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने एक फर्जी पुलिस वाले को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक उत्तराखंड पुलिस की फर्जी वर्दी पहनकर लोगों पर रौब जमाकर उनसे ठगी करता था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन चोरी के मोबाइल, पुलिस की फर्जी वर्दी, बैच और नेम प्लेट भी बरामद किए हैं.
जांच में सामने आया कि युवक पर कई मुकदमें भी दर्ज हैं. एसपी जीआरपी सरिता डोबाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जीआरपी पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि एक पुलिसवाला लोगों पर रौब जमाकर उनसे वसूली कर रहा है.शिकायत मिलते ही पुलिस टीम का गठन किया गया.
रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को चिन्हित किया गया और आरोपी युवक को पुलिस की फर्जी वर्दी में ही रुड़की रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के वक्त भी आरोपी संजय नाम की लिखी हुई नेम प्लेट वर्दी पर लगाकर घूम रहा था. आरोपी का असली नाम जरीफ है. आरोपी देहरादून का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें
पटना में दिन दहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
रघुनाथपुर : सबस्टेशन में लगा पावर ट्रांसफार्मर जलने के कारण बिजली सप्लाई की भारी कटौती
एक विधान एक निशान के लिए अपनी जान गंवाने वाले श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी को नमन- डॉ. मोहन यादव
नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने दर्ज की पहली प्राथमिकी
वैशाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांच अपराधियों को हथियार के साथ दबोचा