सिसवन की खबरें : बीडीओ ने सुलिस गेटों का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया,सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सुलिस गेटों का किया निरीक्षण।सिसवन प्रखंड के पिपरा,रामगढ़ सहित कई जगहों पर सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार और ci अनुज कुमार राय ने सुलीस गेटों का निरीक्षण रविवार को किया । गौरतलब हो की बरसात शुरू होने से पहले प्रखंड के अधिकारियों के द्वारा नदियों पर लगे पुल पुलिया,सुलिस गेट का निरीक्षण कर उसे ठीक करने को लेकर कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।
पोते की मौत की खबर सुन दादा की हार्ट अटैैक से हुई मौत
श्रीनारद मीडिया,सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के हसनपुरा प्रखंड के रजनपुरा निवासी मणिकृष्ण साह के 22 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार की दिल्ली में हुई मौत की सदमा दादा व सेवानिवृत शिक्षक 65 वर्षीय संजीव साह नहीं बर्दास्त कर सके। जहां हार्ट अटैक से निधन हो गया। प्रिंस अपने माता पिता के साथ दिल्ली में रह कर पढ़ाई कर रहा था। जहां गंभीर बीमारी के कारण इलाज के दौरान बीते बुधवार को निधन हो गया।
महिला ने छेड़खानी करने का लगाया आरोप
श्रीनारद मीडिया,सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा थाना डीबी गांव के रहने वाली एक महिला ने छेड़खानी करने का लगाया आरोप प्रथमिकी की दर्ज पुलिस जांच में जुटी। हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना क्षेत्र के डीबी गांव की रहने वाली नेहा कुमारी ने थाने में आवेदन देकर छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए प्रथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस द्वारा प्राथमिक की दर्ज करने के बाद से जांच शुरू कर दी गई है।
महिला ने मारपीट करने का लगाया आरोप
श्रीनारद मीडिया,सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा थाना के अरजानीपुर गांव की रहने वाली महिला ने मारपीट करने का लगाया आरोप प्रथमिकी हुई दर्ज। हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना क्षेत्र रजानीपुर गांव की रहने वाली अनीता देवी ने मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एम एच नगर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के बाद से जांच शुरू कर दी गई है।
श्री हनुमत प्रतिष्ठात्मक हनुमत महायज्ञ 1 जुलाई से
श्रीनारद मीडिया,सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखण्ड के चैनपुर बाजार से उत्तर प्रखण्ड के चैनपुर बाजार से उत्तर छितौली हनुमानगढ़ी में नवनिर्मित हनुमान मंदिर के समीप एक जुलाई से शुरू होने वाले श्री हनुमत प्रतिष्ठात्मक हनुमत महायज्ञ व राम कथा के लिये मंडप व पंडाल निर्माण का कार्य जोरों पर है।यज्ञ मंडप,मन्दिर व रास्ते मे रोशनी की व्यवस्था की जा रही है।तय कार्यक्रम के मुताबिक यज्ञाचार्य सुजीत तिवारी के निर्देशन में एक जुलाई को जल यात्रा,2 जुलाई को मंडप प्रवेश,9 जुलाई को पूर्णाहुति व 10 जुलाई को भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
सड़क दुर्घटना में अधेड़ घायल
श्रीनारद मीडिया,सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन सिवान मुख्य मार्ग पर बाइक से गिरकर एक अधेड़ व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति महाराजगंज थाना क्षेत्र के करसौत गांव निवासी जगदीश मिश्रा का पुत्र हरिशंकर मिश्रा है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
यह भी पढ़े
23 जून को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की मनायी जाती है पुण्यतिथि
पुलिस ने एक कुख्यात नक्सली को डेरनी थाना से किया गिरफ्तार
निर्माणाधीन शौचालय की टंकी के अंदर सैंट्रिंग खोलने उतरे दो मजदूरों की मौत, एक रेफर
कला कीर्ति भवन में मनाई कबीर जयंती, कलाकारों ने सुनाई कबीर वाणी
50 लड़के व 50 लड़कियां कुरुक्षेत्र से प्रकृति और प्राकृतिक वनस्पति के अध्ययन के लिए रवाना हुए