Breaking

पुलिस ने लूट की 4 बड़ी वारदातों को किया नाकाम:लूट की साजिश रच रहे 3 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार, दोनों पर 25 हजार का इनाम

पुलिस ने लूट की 4 बड़ी वारदातों को किया नाकाम:लूट की साजिश रच रहे 3 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार, दोनों पर 25 हजार का इनाम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

पूर्णिया पुलिस ने लूट की 4 बड़ी वारदातों को नाकाम करते हुए लूट की साजिश रच रहे 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश गिरोह के 2 अन्य साथी के साथ मिलकर पूर्णिया और मधेपुरा में लूट की कई बड़ी वारदातों को अंजाम देने की तैयारी में थे।हालांकि वो अपने मकसद में कामयाब होते, इससे पहले ही पुलिस ने बदमाशों के मनसूबों पर पानी फेर दिया। वहीं, इनमें से 2 बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे।

फरार बदमाशों की धड़-पकड़ के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।पकड़े गए बदमाशों में मो.सदरूल के बेटे मो.जुबेर उम्र 28, स्व.जमरूद्दीन के बेटे मो.इस्ताम(24) शामिल हैं। दोनों जानकीनगर थाना के विनोवाग्राम के रहने वाले हैं। दोनों के ऊपर जानकीनगर और बनमनखी थाना में 5-5 मामले दर्ज है। दोनों बदमाशों के ऊपर 25-25 हजार का इनाम है।

दोनों का नाम शहर के वांटेड की लिस्ट में शुमार है। वहीं, तीसरे की पहचान अररिया के भरगामा थाना के नया भरगामा वार्ड-5 निवासी मो.युनूस के बेटे मो.खुर्शीद उर्फ लददा(30) के रूप में हुई है। पकड़े गए तीनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।वहीं, भागने में सफल रहे बाकी बचे दो बदमाशों में एक की पहचान अररिया के भरगामा थाना के हिंगवा नया भरगामा के रहने वाले मो.रमजान के बेटे मो.शब्बीर के रूप में जबकि दूसरे की पहचान जानकीनगर के जानकीनगर थाना के हरदेवबाबा स्थान, कारी मंडल टोला निवासी विन्देश्वरी यादव उर्फ कनबुच्चा उर्फ सिपाही यादव के बेटे अंगद यादव के रूप में हुई है।पुलिस ने तलाशी के क्रम में मो.जुबेर के पास से 1 देसी पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल और एक बाइक बरामद किया।

जबकि मो.इस्ताम के पास एक देसी कट्टा और 3 जिंदा कारतूस मिले। दोनों पर पच्चीस-पच्चीस हजार रुपए का इनाम है। वांटेड की लिस्ट में शामिल दोनों बदमाशों की पुलिस को लंबे वक्त से तलाश थी।घटना की जानकारी देते हुए बनमनखी एसडीपीओ हुलास कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि 4 से 5 की संख्या में बदमाश एक जगह इकट्ठा होकर लूट की बड़ी वारदात की साजिश रच रहे हैं। यह सूचना एसपी उपेंद्र वर्मा को दी गई। इसके बाद पुलिस कप्तान के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया।गठित टीम ने मिलन चौक से मुन्ना चौक जाने वाली सड़क में नहर पुल पर पहुंचकर कर लूट की साजिश रच रहे थे।

तीन बदमाशों को हथियार के साथ धर दबोचा। जबकि गिरोह में शामिल दो बदमाश भागने में सफल रहे पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वे पूर्णिया के बनमनखी, जानकीनगर और सदर थाना के गुलाबबाग के अलावा मधेपुरा जिले के सिंघेश्वर में लूट की वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे। इसी को लेकर वह इकट्ठा हुए थे। वारदात को अंजाम तक पहुंचाने की प्लानिंग चल रही थी।

हालांकि वे अपने मनसूबों में कामयाब हो होते इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। फिलहाल पकड़े गए बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। वहीं फरार बदमाशों की धर पकड़ के लिए छापेमारी जारी है।छापेमारी दल में DIU, पूर्णिया STF SOG-2 और STF चिता 11 की टीम के अलावा बनमनखी थानाध्यक्ष राज कुमार चौधरी, जानकीनगर थानाध्यक्ष संतोष कमार झा, सरसी थानाध्यक्ष मनीषचंद्र यादव, बनमनखी थाना के वरूण कुमार झा, संतोष कुमार और राहुल कु‌मार जबकि रिजर्व गार्ड के सिपाही घनश्याम कुमार और मो.महताब आलम शामिल रहें।

यह भी पढ़े

 

बुलेटप्रूफ जैकेट समेत हथियार बनाने की मिनी गन फैक्टरी का भंडाफोड़, संचालक और चार हथियार तस्कर गिरफ्तार

सारण पुलिस ने अवैध बालू कारोबार में संलग्न 68 वाहन जप्त कर विभिन्न थाने में की कार्रवाई

सिसवन की खबरें : बीडीओ ने सुलिस गेटों का किया निरीक्षण

23 जून को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की मनायी जाती है पुण्यतिथि

पुलिस ने एक कुख्यात नक्सली को डेरनी थाना से किया गिरफ्तार

निर्माणाधीन शौचालय की टंकी के अंदर  सैंट्रिंग खोलने उतरे  दो मजदूरों की मौत, एक रेफर

कला कीर्ति भवन में मनाई कबीर जयंती, कलाकारों ने सुनाई कबीर वाणी

Leave a Reply

error: Content is protected !!