भागलपुर में खनन विभाग ट्रकों के विरुद्ध चलाया सघन जांच अभियान, 143 ट्रकों से तीन करोड़ की वसूली
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
भागलपुर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के आदेश पर खनन विभाग एवं परिवहन विभाग,भागलपुर के पदाधिकारियों की टीम द्वारा 21 एवं 22 जून को झारखंड से आने वाली ट्रकों के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया गया। जांच अभियान के दौरान 143 ओवरलोडेड गिट्टी वाले ट्रैकों पर जुर्माना किया गया, जिनसे लगभग तीन करोड़ रुपए जुर्माना वसूली किया गया है।
एमवीआई टीम ने भी कार्रवाई इससे पहले भागलपुर बांका और जमुई की एमवीआई टीम ने रात्रि के 11:00 बजे छापेमारी शुरू की जो शनिवार सुबह 7:00 तक चली। तकरीबन 20 घंटे की छापेमारी में 126 ओवरलोड वाहन जब्त किए गए और 35 ट्रकों से 36 लाख रुपए जुर्मानावसूला गया। छापेमारी में पुलिस खनन परिवहन व जिला प्रशासन के पदाधिकारी की टीम शामिल थी।
वहीं भागलपुर सदर एसडीओ धनंजय कुमार ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया और इसके लिए सभी थानों को निर्देश जारी किए गए थे।भागलपुर अनुमंडल में 80 कहलगांव में 36 और नवगछिया में 10 ओवरलोड वाहनों को पकड़ा गया। भागलपुर के शहरी क्षेत्र में पकड़े गए वाहनों को हवाई अड्डा परिसर में रखा गया है।एमवीआई निशांत कुमार ने बताया कि 35 ट्रकों से 36 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया है।
यह भी पढ़े
सीवान चांदपुर के अंतराराज्यीय लुटेरा विवेक मेघालय में हुआ गिरफ्तार
मशरक की खबरें : हृदय गति रुकने से आशा कार्यकर्ता का निधन , शोक सभा आयोजित
चैनवा स्टेशन मैनेजर संजय कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत
बभनबारा कांड में पुलिस ने किया 11 नामजद,10 अज्ञात पर प्राथमिकी, दो गिरफ्तार
बीजेपी नेता ने एसपी से की बभनबारा कांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग
बेगूसराय में बड़ा सड़क हादसा, रेलकर्मी की मौत