अमनौर के अपहर में बैंक में हुई लूट कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त को लूट की राशि व मोबाईल के साथ गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिला के अमनौर थानान्तर्गत ग्राम अपहर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में आठ अज्ञात हथियारबंद अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर बैंक कर्मी /ग्राहकों को बंधक बनाकर 8,94,988 रूपया, तीन मोबाईल की लूट को अंजाम देकर फरार हो गये थे। इस संबंध में अमनौर थाना कांड संख्या-164/24 दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में एक विशेष अनुसंधान दल व एस०टी०एफ० टीम द्वारा दिनांक-06.06.2024 को कांड का उद्भेदन कर 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। उक्त घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध तकनीकी अनुसंधान के कम में प्राप्त आसूचना के आधार पर 01 अन्य अभियुक्त सुल्तान अली उर्फ मुहर्रम, पिता स्व० मुस्तफा अली, सा० परसा शंकरडीह, थाना परसा, जिला-सारण को लूटी गई राशि-68,300 रू0, 01 मोटरसाईकिल, 01 हेलमेट, 01 मोबाईल तथा घटना
के समय पहने कपड़ा को बरामद किया गया। > गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः- 1. सुल्तान अली उर्फ मुहर्रम, पिता स्व० मुस्तफा अली, सा० परसा शंकरडीह, थाना परसा,जिला-सारण। > जप्त/बरामद सामानों की लूटी गयी राशि– 68300/मोबाईल-1मोटरसाईकिलः-1घटना कारित करते समय पहना हुआ कपड़ा। > टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारीः- पु०अ०नि० जयंत कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष, अमनौर, एस०टी०एफ० की टीम एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मी।
यह भी पढ़े
सीतामढ़ी में दो लोगों को मारी गोली; दोनों की हालत गंभीर; इस कारण अपराधियों ने दस राउंड फायरिंग की
संसद में पार्टी, पक्ष और विपक्ष के आधार पर तय होती है सीट
आपातकाल दिवस के 50 वर्ष, लोकतंत्र पर काला धब्बा
देश की जनता का तीसरी बार मौका देना गौरवपूर्ण घटना-पीएम मोदी
क्या बच्चों पर सबसे अच्छा बनने के लिए दबाव नहीं डालना चाहिए?