अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर छात्रों एवं एनसीसी कैड्टों निकाली प्रभात फेरी

अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर छात्रों एवं एनसीसी कैड्टों निकाली प्रभात फेरी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  सीवान (बिहार):

अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्रों एवं एनसीसी कैड्टों  द्वारा प्रभात फेरी एवं जागरूकता पर आधारित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । प्रभात फेरी वी उच्च विद्यालय सह राजकीय इंटर कॉलेज सिवान से प्रारंभ होकर मालवीय चौक कचहरी होते हुए जीपी चौक से पुनः वी एम उच्च विद्यालय सह राजकीय इंटर कॉलेज सिवान में संपन्न हुआ ।प्रभात फेरी में वी एम उच्च विद्यालय के यूथ क्लब के छात्र भी उपस्थित थे ।

 

बैंड ,बैनर,तकथी एवं स्लोगन के साथ-साथ संचालन में अपनी उपस्थिति दर्ज किया। उक्त अवसर पर नशीले पदार्थों की बुराइयों का प्रचार प्रसार लोगों को नशा नशीले पदार्थों का परित्याग करने की चेतावनी जागृत की गई साथ ही साथ विद्यालय में निबंध निबंध भाषण चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसमें छात्र बढ़चढ कर अपनी हिस्सा लिए प्रथम स्थान पर वर्गदर्के छात्र राघव बगल द्वितीय स्थान पर आयुष कुमार एवं तृतीय स्थान पर हर्ष कुमार रहे।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री राकेश कुमार सिंह एनसीसी शिक्षक राघव जी राय धर्मेंद्र कुमार सहायक शिक्षक संतोष कुमार यादव अनिल कुमार सिंह श्रीमती सीमा राय अर्चना कुमारी अंजली कुमारी प्रज्ञा एवं श्रीमती अनामिका कुमारी , छात्रों में कैडेट हर्ष कुमार अनीश कुमार अंकित कुमार रोहित कुमार उत्सव कुमार आदि लगभग 500 छात्रों ने प्रभात फेरी एवं विविध कार्यक्रमों में उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

न्यायालयों में सुनवाई के प्रक्रियाधीन वादों के अभियोजन की समीक्षा को ले बैठक 

विमान ने 18 यात्रियों को लिए बिना ही भरी उड़ान, एयरपोर्ट पर हंगामा 

जिला परिषद सदस्य को बीच सड़क पर भूना; मोतिहारी में दिनदहाड़े हत्या से भारी तनाव

बिहार में चलती ट्रेन के अंदर फयरिंग, जमीन कारोबारी का मर्डर

50 हज़ार ₹ के लिए जीवन संगिनी का मर्डर…

सीवान में अपराधी बेलगाम, बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या

मुजफ्फरपुर में ड्यूटी जा रही महिला को मारी गोली, स्कूटी लूटना चाहते थे बदमाश

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!