सुप्रीम कोर्ट ने NTA को जारी किया नोटिस
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को नोटिस जारी किया. जिसमें जानना चाहा कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)-स्नातक 2024 में शामिल हुए अभ्यर्थियों को दी गई ओएमआर शीट से संबंधित शिकायतों को उठाने के लिए कोई समयसीमा है या नहीं. जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस एसवीएन भट्टी की अवकाशकालीन पीठ ने एक निजी कोचिंग सेंटर और कुछ नीट अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल नयी याचिकाओं पर एनटीए को नोटिस जारी किया तथा इन याचिकाओं पर सुनवाई लंबित मामलों के साथ आठ जुलाई के लिए निर्धारित कर दी. कोचिंग संस्थान और अभ्यर्थियों की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता आर. बसंत ने दलील दी कि परीक्षा में शामिल हुए कुछ अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट नहीं मिली हैं.
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने एनटीए ऑफिस में घुसकर की नारेबाजी
कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के कार्यालय में घुसकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने नारेबाजी भी की. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के सदस्यों ने यहां ओखला में एजेंसी के कार्यालय में घुसकर ‘एनटीए को बंद करो’ के नारे लगाए. सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें बड़ी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता हंगामा करते दिख रहे हैं.
नीट मामले में संसद में सरकार को घेरने की तैयारी
संसद के विशेष सत्र में शुक्रवार को नीट मामले में भारी हंगामा होने की उम्मीद की जा रही है. विपक्ष ने इस मामले में सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है. गुरुवार को I.N.D.I.A. गठबंधन के नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक भी की.
क्या है नीट-यूजी मामला
एनटीए इन दिनों राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) की परीक्षा में कथित अनियमितताओं के आरोपों को लेकर विवाद में घिरी है. 5 मई को ली गई परीक्षा में करीब 24 लाख छात्र शामिल हुए. परीक्षा का रिजल्ट 4 जून को जारी किया गया. जिसमें एनटीए ने 67 छात्रों को पूरे 720 अंक दिए गए. साथ ही दो छात्रों को 718 और 719 अंक भी मिले. इसी को लेकर छात्र हंगामा करने लगे. नीट परीक्षा में पेपर लीक के भी मामले सामने आये.
सीबीआई कर रही है जांच
नीट-यूपी विवाद बढ़ने के बाद केंद्र सरकार ने एनटीए के डीजी को हटा दिया और मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी. सीबीआई ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुट गई है. सीबीआई बिहार, झारखंड सहित कई राज्यों में पूछताछ और गिरफ्तारी कर रही है. गुरुवार को भी पटना से नीट मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.
- यह भी पढ़े……………
- सीतामढ़ी में युवक को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर; बारात में आया था, अचानक चली गोली
- सरकार दे रही शरणार्थियों को नागरिकता- राष्ट्रपति मुर्मु
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने संसद में अपना पहला अभिभाषण दिया।