बैकुंठपुर थाना अंतर्गत छिनतई कांड का उद्भेदन, हथियार एवं छिनी गई मोबाईल के साथ 04 गिरफ्तार”

बैकुंठपुर थाना अंतर्गत छिनतई कांड का उद्भेदन, हथियार एवं छिनी गई मोबाईल के साथ 04 गिरफ्तार”

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत बालापुल सफियाबाद रोड से धमेन्द्र कुमार पिता स्व० झगरू राय सा० डेरा डाबर थाना बैकुंठपुर पर चाकू से हमला कर मोबाईल छीन लिया गया था जिस संबंध में बैकुंठपुर थाना में कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।अनुसंधान के कम में तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर इस घटना में शामिल 01. रवि कुमार 02. आशीष कुमार 03. प्रिंस कुमार को कतालपुर रेलवे गुमटी के पास से गिरफ्तार किया गया है तथा उसके पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक चाकू एवं घटना में प्रयुक्त बाईक बरामद की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर नीतीश कुमार को गिरफ्तार एवं घटना में छिनी गई मोबाईल बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-
1. नीतीश कुमार पे० बिरमोहन राय सा० बैकुंठपुर
2. रवि कुमार पे० जमादार प्रसाद सा० पिपरा बिनटोली
3. आशीष कुमार पे० विनोद दास सा० बनौरा
4. प्रिंस कुमार सिंह पे० विनोद सिंह सा० डिघवा सभी थाना बैकुंठपुर
बरामद सामान-
देशी कट्टा 01जिंदा कारतूस 01
चाकू-01 (घटना में प्रयुक्त) मोबाईल-03 (छिनी गई-01)5. बाईक-01 (घटना में प्रयुक्त)
नीतीश कुमार का अपराधिक इतिहासः-
01. बसंतपुर थाना कांड संख्या 376/18 दिनांक 21.10.2018 धारा 339/402/414/420/ 120 (बी) भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट
02. बैकुंठपुर थाना कांड संख्या 231/20 दिनांक 27.07.2020 घारा 379/411/34 भा०द०वि० 03. बैकुंठपुर थाना कांड संख्या 283/21 दिनांक 24.09.2021 धारा 411/413/414/34
भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट
छापामारी दल में शामिल सदस्य-
1. पु०नि० राजीव रंजन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष बैकुंठपुर थाना
2. पु०नि० सुजीत कुमार, प्रभारी तकनीकी शाखा
3. पु०अ०नि० हेमन्त कुमार, बैकुंठपुर थाना
4. पु०अ०नि० संजय सिंह, बैकुंठपुर थाना
5. पु०अ०नि० दर्पण सुमन, तकनीकी शाखा
6. स०अ०नि० चन्द्र प्रताप सिंह, बैकुंठपुर थाना
7. सि0/323 साकेत कुमार, तकनीकी शाखा

यह भी पढे़

सारण पुलिस ने अभियान चलाकर अलग अलग मामलों में 56 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

सुप्रीम कोर्ट ने NTA को जारी किया नोटिस

सीतामढ़ी में युवक को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर; बारात में आया था, अचानक चली गोली

 करपालिया में जर्जर तार के चलते बिजली आपूर्ति बाधित

यूपीपीसीएल का यूपी में नया प्लान,स्मार्ट मीटर डिस्कनेक्शन-रीकनेक्शन के लिए वसूले जाएंगे 50रुपये

यूपी की खबरें : सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार यादव ने अपनी कनपटी पर सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर जान दे दी

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!