वृक्षारोपण कर युवाओं ने लोगों को पर्यावरण बचाने का दिया संदेश
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
पर्यावरण की रक्षा को लेकर अभिषेक कुमार के नेतृत्व में युवाओं के द्वारा लेजुआर समेत आसपास के पंचायतों में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान करीब एक सौ पीपल के वृक्ष लगाए गए। अभिषेक कुमार ने कहा कि पेड़-पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि हम सभी का फर्ज बनता है कि पृथ्वी की खूबसूरती को बनाए रखने में अपना योगदान दें। उन्होंने युवाओं को अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की और कहा कि कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं। अपने द्वारा लगाए गए पौधे की देखरेख भी करें। साथ ही उन्होंने बताया कि पेड़ ही जीवन है। पेड़-पौधों के बिना जीवन की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती है।
मौके पर पूर्व सरपंच चंद्रभान सिंह, डॉ विक्की श्रीवास्तव, विशाल, टिंकू कुमार, ऋषि कुमार सिंह ,वसीम अंसारी, आकाश सिंह, जनार्दन सिंह सेंगर ,आशीष कुमार सिंह, पियूष राठौर, हेम नारायण सिंह, सिमी देवी, रूपक सिंह, शिवजी कुमार सिंह, नितेश कुमार राय, अंबिका, राजु कुमार समेत अनेक लोग मौजूद थे।
यह भी पढे़
किन्नरों के घर में घुसे 2 युवक, बोले – ‘सिपाही हैं हम, थाने से आए हैं..’ फिर जो हुआ, नहीं होगा यकीन
बैकुंठपुर थाना अंतर्गत छिनतई कांड का उद्भेदन, हथियार एवं छिनी गई मोबाईल के साथ 04 गिरफ्तार”
सारण पुलिस ने अभियान चलाकर अलग अलग मामलों में 56 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
सुप्रीम कोर्ट ने NTA को जारी किया नोटिस
सीतामढ़ी में युवक को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर; बारात में आया था, अचानक चली गोली
करपालिया में जर्जर तार के चलते बिजली आपूर्ति बाधित
यूपीपीसीएल का यूपी में नया प्लान,स्मार्ट मीटर डिस्कनेक्शन-रीकनेक्शन के लिए वसूले जाएंगे 50रुपये