मांझी की खबरें : तीन हथियार, कारतूस, मोबाइल फोन व दो बाइक के साथ् पांच अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के दो अलग-अलग थाने क्षेत्र में बुधवार की देर शाम मांझी दाउदपुर व एकमा पुलिस के संयुक्त रूप से छापेमारी कर तीन हथियार, कारतूस, मोबाइल फोन व दो बाइक सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। मांझी पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली एक बाइक पर तीन अपराधी किसी अपराधिक घटना के अंजाम देने के लिए ताजपुर के तरफ जा रहे हैं।
पुलिस ने एक टीम गठन कर गाड़ी का पीछा किया तो गैरतपुर गांव के समीप पीछा करने की भनक मिलते हीं एक अपराधी ने बाइक से कूद कर फरार हो गया लेकिन दो अपराधी ने पकड़ लिए गए। पुलिस तलाशी के दौरान तीन कट्टा और कारतूस बाइक बरामद हुआ। पकड़े गए अपराधी मांझी थाना क्षेत्र के चेफुल गांव निवासी अनिल गुप्ता का 18 वर्षीय पुत्र अभी कुमार गुप्ता उर्फ मोहित कुमार गुप्ता ,दूसरा गैरतपर गांव के मनन राम का 19 वर्षीय आयुष राज बताये जाते हैं। तीनो किसी बड़ी वारदात करने जा रहे थे।
पुलिस फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। इसी तरह दाउदपुर थाना में आर्म्स एक्ट सहित तीन अन्य मामले में फरार चल रहे आरोपी को दाउदपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपी कोपा थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव निवासी राजेश राम का पुत्र आनंद कुमार उर्फ भोला बताया जाता है। थानाध्यक्ष नवलेश ने बताया कि आनंद के खिलाफ दाउदपुर थाने में दो मामले दर्ज हैं। जिसमें कांड संख्या 84/24 के तहत आर्म्स एक्ट सहित एक अन्य मामला दर्ज हैं जबकि कोपा थाना में भी उसके ऊपर एक मामला दर्ज हैं। जिसकी पुलिस कई महीनों से तलाश कर रही थी। इसी बीच बुधवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली की विभिन्न मामले के नामजद अभियुक्त एकमा थाना क्षेत्र के केसरी बाजार पर छुपा हुआ है।
जिसपर पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित कर केसरी बाजार पर छापेमारी की। जहां से उसे गिरफ्तार किया गया और साथ में उसके पास से एक बाइक तथा मोबाइल भी बरामद किया गया हैं। गुरुवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वही पुलिस ने इनायतपुर गांव से कई माह से फरार चल रहे किसी केस में सूरज साह को गिरफ्तार किया गया हैं।
जबकि थाना क्षेत्र के शीतलपुर पंचायत के अरियांव गांव में छापेमारी कर पुलिस ने दो पियक्कड़ को गिरफ्तार किया है। जिसमें मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव के धर्मेंद्र साह और शीतलपुर गांव के राजन कुमार साह शामिल हैं। जिन्हें कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं। छापेमारी दल में एएसआई संतोष कुमार समेत अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे।
इनायतपुर में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से महिला बेहोश
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव में गुरुवार को आकाशीय बिजली के चपेट में आकर एक महिला बेहोश हो गई। जिसके बाद उसे इलाज के लिए दाउदपुर के एक निजी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बेहोश हुई महिला राजमिस्त्री बंगाली पंडित की पत्नी सीमा देवी बतायी जाती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमा देवी अपने मकान के दरवाजे के पास खड़ी थी। तभी बारिश शुरू हो गई और अचानक तेज चमक एवं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली मकान के बगल में स्थित एक ताड़ के पेड़ पर गिर पड़ी।
जिसके चपेट में आकर सीमा देवी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। जानकारी मिलते हीं आसपास के बहुत से लोग जमा हो गए और आनन-फानन में उन्हें लेकर दाउदपुर पहुंचे और एक निजी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सक के अनुसार वह खतरे से बाहर बतायी जा रही है।
यह भी पढे़
किन्नरों के घर में घुसे 2 युवक, बोले – ‘सिपाही हैं हम, थाने से आए हैं..’ फिर जो हुआ, नहीं होगा यकीन
बैकुंठपुर थाना अंतर्गत छिनतई कांड का उद्भेदन, हथियार एवं छिनी गई मोबाईल के साथ 04 गिरफ्तार”
सारण पुलिस ने अभियान चलाकर अलग अलग मामलों में 56 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
सुप्रीम कोर्ट ने NTA को जारी किया नोटिस
सीतामढ़ी में युवक को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर; बारात में आया था, अचानक चली गोली
करपालिया में जर्जर तार के चलते बिजली आपूर्ति बाधित
यूपीपीसीएल का यूपी में नया प्लान,स्मार्ट मीटर डिस्कनेक्शन-रीकनेक्शन के लिए वसूले जाएंगे 50रुपये