सारण पुलिस ने अभियान चलाकर अलग अलग मामलों में 56 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में असमाजिक तत्वों / अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन/बिक्री/भंडारण / निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 26.06.2024 की रात्रि में विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान में कुल 56 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें पुलिस पर हमला के कांड में-02, दहेज हत्या के कांड में-01, आर्म्स अधि० के कांड में-04, हत्या के प्रयास के कांड में-09, अनु० जाति/जनजाति के कांड में-05, आई०टी०एक्ट के कांड में-01, खनन के कांड में-05, अन्य अपहरण में-01, मद्यनिषेध में 14, अन्य कांड में गिरफ्तारी 14 अभियुक्त शामिल है। जिलें में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से 4500 रू० जुर्माना राशि वसूली गई।
यह भी पढे़
सुप्रीम कोर्ट ने NTA को जारी किया नोटिस
सीतामढ़ी में युवक को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर; बारात में आया था, अचानक चली गोली
करपालिया में जर्जर तार के चलते बिजली आपूर्ति बाधित
यूपीपीसीएल का यूपी में नया प्लान,स्मार्ट मीटर डिस्कनेक्शन-रीकनेक्शन के लिए वसूले जाएंगे 50रुपये