रघुनाथपुर सीओ ने बेलवार में सरकारी जमीन पर हुए अंतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर
रघुनाथपुर : अपराध,भ्रष्टाचार,महंगाई,शराब की बिक्री पर रोक संबंधित मांग को लेकर आधी रात से माले ने किया थाने का घेराव
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड के बेलवार गांव में सरकारी जमीन के 12 धुर के टुकड़े पर अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद को देखते हुए सीओ प्रत्यक्ष कुमार और SHO विजय कुमार चौधरी ने पुलिस जवानों उपस्थिति में जेसीबी की मदद से गुरूवार अवैध कब्जे को मुक्त कराया और पुनः कब्जा नही करने का सख्त निर्देश दिया।
बताते चले कि रघुनाथपुर में बुधवार की आधी रात से भाकपा माले के दर्जनों महिला और पुरुष समर्थको ने थाने का घेराव किए हुए थे पूछने पर घेराव के नेतृत्व कर्ता पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने बताया कि अपराध,भ्रष्टाचार,महंगाई,अवैध शराब की बिक्री पर अविलंब रोक,बेलवार गांव में दो पक्षों के बीच उत्पन्न हुए जमीनी विवाद को हल करने संबंधित पांच प्रमुख मांगो के समर्थन में थाने का घेराव किया गया है।
अंचलाधिकारी प्रत्यक्ष कुमार और थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी से माले के शिष्टमंडल ने मिलकर अपनी मांगों का समर्थन पत्र सौप दिया।
मांग पत्र सौपने के दौरान जिला पार्षद मनोज कुमार बैठा, प्रखड़ माले सचिव सत्येंद्र राम, वीआईपी जिलाध्यक्ष श्रीनिवास यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव, ओसियर यादव, पूर्व मुखिया राजेश प्रसाद, नथुन पटेल, गुली नट सहित अन्य महिला पुरूष माले समर्थक मौजूद थे।
यह भी पढ़े
क्या उपाध्यक्ष का पद किसी विपक्षी नेता को मिल सकता है?
सिसवन की खबरें : बिजली की चपेट में आने से एक की मौत
मांझी की खबरें : तीन हथियार, कारतूस, मोबाइल फोन व दो बाइक के साथ् पांच अपराधी गिरफ्तार