अमनौर की खबरें :   मो0 जफरुदीन अंसारी बने अमनौर के नये थानाध्‍यक्ष

अमनौर की खबरें :   मो0 जफरुदीन अंसारी बने अमनौर के नये थानाध्‍यक्ष

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

सारण जिले के अमनौर थाना में बुधवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मो जफरुदीन अंसारी ने नए थाना अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया।इस दौरान थाना सभी पुलिस पदाधिकारी कर्मियों से परिचय प्राप्त किया ,थाना का जायजा लिया।इसके पूर्व थाना अध्यक्ष पिन्टू कुमार कार्यरत थे।इनके पुलिस केंद्र में स्थानांतरण के पश्चात इनका पदभार हुआ।
थाना अध्यक्ष मो जफरुदीन अंसारी ने कहा कि प्रथम उद्देश्य क्षेत्र में शांति सौहार्द कायम रखना अपराधियो शराब धंधेबाज पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

 

 

 

किसान चौपाल का आयोजन कर कृषि विभाग के योजनाओं से सम्बंधित किसानों को बताया गया
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

अमनौर  प्रखण्ड अंतर्गत अमनौर कल्याण पंचायत के गंगापुर गाँव में किसान चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमे पंचायत स्तर /प्रखण्ड स्तर के कर्मी व अधिकारी उपस्थित हुए । लगभग 115 किसानो को समेकित कृषि प्रणाली व क्लस्टर में खेती , श्री अन्न की खेती, संकर मक्का की खेती, धान की खेती, बीज टीकाकरण से लेकर कीट व्याधि प्रबंधन पर विशेष प्रकाश डाला गया।

किसानो की समस्याओं को भी सुना गया और उनका समाधान किया गया । बागवानी, पौधा संरक्षण की योजनाओं की जानकारी दी गई । किसानो को ड्रोन से छिड़काव की विशेषता और उपयोग के बारे में बताया गया। किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में सभी किसानों को सत्यापन करवाने के बारे में बताया गया, किसानों के द्वारा कई प्रश्न किये गए ….निजी नलकूप कैसे कराए और कितना अनुदान है इसपर भी चर्चा की गई। प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक अजय कुमार द्वारा जैविक की खेती पर विशेष प्रकाश डाला गया।

प्रखण्ड उद्यान पदाधिकारी रामाधार यादव द्वारा आत्मा के द्वारा संचालित सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया.
इस किसान चौपाल में सहायक तकनीकी प्रबंधक वैभव कुमार, किसान सलाहकार प्रशान्त कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, अभिमन्यू कुमार, पूर्व आत्मा अध्यक्ष श्री अखिलेश सिंह, वार्ड सदस्य, समाजसेवी उज्जवल कुमार सिंह आदि मौजूद थे. अंत मे प्रगतिशील किसान उपेन्द्र सिंह द्वारा कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा धन्यवाद के साथ की गयी ।

 

 

पुलिस पर हमलावर अभ्युक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

शराब धंधेबाज के बीरुद्ध छापेमारी के दौरान पुलिस पर हमला करने के मामले में कांड संख्या 222/23 के नामजद अभ्युक्त को पुलिस ने छापेमारी कर किया गिरफ्तार,।थाना अध्यक्ष मो जफरुदीन अंसारी ने बताया कि दोनों अभ्युक्त हुस्सेपुर गांव के स्व राज बलम महतो के दोनों पुत्र लक्ष्मण महतो सुरेश महतो है।दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।कानून का उलंघन करने वालो को हर हाल में बख्शा नही जाएगा।

 

सांसद के विजयी होने पर भोज का आयोजन

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

अमनौर भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने अपने अमनौर हरनारायण गाँवआवास पर   सांसद  राजीव प्रताप रूड़ी जी के जीत के उपलक्ष में रात्रि भोज का आयोजन किया । सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर नेता जी के जीत की बधाई दी। इसी बीच   सांसद राजीव प्रताप रूड़ी जी ने फोन कर सभी कार्यकर्तओं से बात की।इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि   कामेश्वर ओझा ने फोन के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी कार्यक्रम में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता हुए शामिल।

 

यह भी पढ़े

क्या उपाध्यक्ष का पद किसी विपक्षी नेता को मिल सकता है?

सिसवन की खबरें :   बिजली की चपेट में आने से एक की मौत

मांझी की खबरें :  तीन हथियार, कारतूस, मोबाइल फोन व दो बाइक के साथ्‍ पांच अपराधी गिरफ्तार

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!