पेट्रोलिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिसकर्मी को मारी गोली, घायल सिपाही अस्पताल में भर्ती

पेट्रोलिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिसकर्मी को मारी गोली, घायल सिपाही अस्पताल में भर्ती

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

रोहतास में एक बाइक पर सवार होकर तीन बेखौफ बदमाश हथियार लहराते जा रहे थे. तभी पुलिस बाइक पेट्रोलिंग ने उसका पीछा किया, तो अपराधियों ने गोली चला दी. इस दौरान बाइक सवार पुलिसकर्मी सिंधु कुमार महतो के हाथ में गोली लग गई. इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती कराया.बिहार के रोहतास में बेखौफ बदमाशों ने बाइक पेट्रोलिंग करने वाले पुलिसकर्मी को गोली मार दी. आनन-फानन में घायल पुलिसकर्मी को सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. पुलिस का कहना है कि घायल सिपाही की स्थिति खतरे से बाहर है.

 

घटना दरिगांव थाना क्षेत्र की है.दरअसल, एक बाइक पर सवार होकर तीन बेखौफ बदमाश हथियार लहराते जा रहे थे. तभी पुलिस बाइक पेट्रोलिंग ने उसका पीछा किया, तो अपराधियों ने गोली चला दी. इस दौरान बाइक सवार पुलिसकर्मी सिंधु कुमार महतो के हाथ में गोली लग गई. इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती कराया. इसके बाद उसे पटना के हायर सेंटर रेफर कर दिया.मामले में SP ने कही ये बात एसपी विनीत कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी रोहतास में रात भर अपराधी घूमते रहते हैं.

 

इस सूचना के आधार पर पुलिस क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को एक बाइक पर तीन सवार आदमी आते दिखे. पुलिस जब उसको रोकने का प्रयास किया, तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस दौरान एक पुलिसकर्मी के हाथ में गोली लग गई.एसपी ने आगे बताया, गोली लगने घायल जवान का नाम सिंधु कुमार महतो है, जो नगर थाना क्षेत्र में पदस्थापित हैं. इस घटना को लेकर सासाराम एसडीपीओ वन दिलीप कुमार के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित किया गया है. ताकि बेखौफ बदमाशों को गिरफ्तार किया जा सके. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़े

सहरसा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, तीन धंधेबाजों को पुलिस ने दबोचा

पश्चिम बंगाल में वारदात को अंजाम देने से पहले बिहार के दो अपराधी हथियार के साथ अरेस्ट, धनबाद पुलिस ने ऐसे दबोचा

बिहार: पटना में अपराध की साजिश रच रहे दो गिरफ्तार, हथियार बरामद

बिहार में एक साथ 35 जेल अधीक्षकों का हुआ ट्रांसफर

सिवान में आपसी विवाद में हुई फायरिंग में दो युवकों को लगी गोली, पटना रेफर 

युग तुलसी पार्टी ने सुरेंद्र सिंह राणा को पंजाब का प्रदेश अध्यक्ष बनाया

Leave a Reply

error: Content is protected !!