बेखौफ अपराधियों ने युवक को मारी गोली, रुपयों से भरा बैग भी लूट लिया
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
पटना में शुक्रवार को बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है। गोली मारने के बाद अपराधी हथियार लहराते फरार हो गया। घटना पटनासिटी के महिंद्रा शो रूम के पास की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तीन बाइक पर सवार लगभग सात के संख्या में अपराधी आये और बाइक सवार युवक पर फायरिंग करने लगे। गोली चलते ही वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। युवक भागने लगे लेकिन भागने के क्रम में उसे बांह में गोली लग गई। घायल युवक की पहचान संदलपुर बाजार समित्ति निवासी दीपक कुमार के रूप में कि गई है।
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बहुत तेजी से वहां से फरार हो गये।रुपया लूटने के लिए दिया घटना को अंजाम घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि दीपक बैग में नगद रुपये लेकर जा रहा था, तभी घात लगाए अपराधी दीपक पर फायरिंग करने लगे। इस गोलीबारी में अपराधी अपनी मंशा में कामयाब हो गये और रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गये। बैग स्थानीय लोगों का कहना है कि बेखौफ अपराधियो ने रुपया लूटने के लिए वहां लगभग छह-सात राउंड गोली चलाये, जिसमे एक गोली दीपक के कांधे में लग गयी।दीपक को नहीं पता, बैग में कितने रुपये थे घायल दीपक ने बताया कि गोली लगने के बाद घायल अबस्था में ही वह बाइक से ही एनएमसीएच पहुंच गया।
फिर उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकरी मिलने के साथ ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। दीपक ने पुलिस को बताया कि लगभग सात की संख्या में अपराधियो ने इस घटना को अंजाम देकर नगद रुपए लूट लिए। दीपक का कहना है कि बैग में नगद कितना था, इस बात की जानकारी मुझे नहीं है। बाद में हिसाब मिलाने लेने के बाद ही पता चल पाएगा कि बैग में कितना रुपया था, वही घटना के सूचना मिलते ही पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। वही इर्द गिर्द लगे सीसीटीवी कैमरा के सहारे अपराधियो की खोजबीन कर रही है
दूसरी घटना पटना जिला के आलमगंज थाना और सुल्तानगंज थाना के बॉर्डर क्षेत्र के वीएनआर ट्रेनिंग कॉलेज स्थित मंदिर के पास अज्ञात अपराधियो ने एक युवक को गोली मार दी। गोली युवक के पैर में लगी है। घटना होते ही आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे और आननफानन में उसे पीएमसीएच पहुंचाया। फिलहाल उसका वहां इलाज़ चल रहा है। अपराधियों ने युवक को किन कारणों से गोली मारी है फ़िलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।
यह भी पढ़े
बिहार: पटना में अपराध की साजिश रच रहे दो गिरफ्तार, हथियार बरामद
बिहार में एक साथ 35 जेल अधीक्षकों का हुआ ट्रांसफर
सिवान में आपसी विवाद में हुई फायरिंग में दो युवकों को लगी गोली, पटना रेफर
युग तुलसी पार्टी ने सुरेंद्र सिंह राणा को पंजाब का प्रदेश अध्यक्ष बनाया