बिहार: पटना में अपराध की साजिश रच रहे दो गिरफ्तार, हथियार बरामद

बिहार: पटना में अपराध की साजिश रच रहे दो गिरफ्तार, हथियार बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार पुलिस ने शुक्रवार को पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के एक घर में छापेमारी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। घर से पांच लाख रुपए और बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ब्यापुर गांव के एक घर में कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया।

डीएसपी ने दी जानकारी
दानापुर-2 के पुलिस उपाधीक्षक पंकज मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान ब्यापुर गांव निवासी दलवीर कुमार और यशवीर कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि एक व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो बंदूक, एक राइफल, तीन देसी पिस्तौल, 9 एमएम का एक पिस्टल, एक देसी कट्टा ,7.65 बोर का 41 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

हथियार जब्त
इसके अलावा भी कई कारतूस जब्त किए गए हैं। इनके पास से नकद 5 लाख 26 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है। पुलिस दोनों गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि सभी जिस घर में थे, उस घर का मालिक भी पहले जेल जा चुका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पूछताछ जारी है। पटना में क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस मुस्तैद है। लगातार गिरफ्तारी हो रही है। पटना ग्रामीण इलाके पर भी नजर रखी जा रही है।

यह भी पढ़े

बिहार में एक साथ 35 जेल अधीक्षकों का हुआ ट्रांसफर

सिवान में आपसी विवाद में हुई फायरिंग में दो युवकों को लगी गोली, पटना रेफर 

युग तुलसी पार्टी ने सुरेंद्र सिंह राणा को पंजाब का प्रदेश अध्यक्ष बनाया

Leave a Reply

error: Content is protected !!