बक्सर सदर अस्पताल व मेदांता पटना की संयुक्त टीम ने नि:शुल्क जांच शिविर का किया आयोजन
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क
बिहार राज्य के बक्सर सदर अस्पताल व मेदांता पटना की संयुक्त टीम ने बक्सर सदर अस्पताल में शनिवार को नि:शुल्क जाँच शिविर आयोजित की। उक्त शिविर का शुभारंभ सिविल सर्जन बक्सर व मेदांता पटना की टीम के द्वारा किया गया। शिविर में हज़ारो की तादाद में भीड़ उमड़ पड़ी जिसे काबु करने में प्रशासन को कड़ी मस्कत करनी पड़ी।
उक्त शिविर में डॉ० संतोष कुमार रक्त कैंसर व बाल रोग एवं डॉ० हरि कैंसर विशेषज्ञ साथ ही डॉ कृष्ण कुमार प्रसाद हृदय रोग विशेषज्ञ ने लगभग 70 से 80 मरीज़ों का eco जो बक्सर में दुर्लभ हैं नि:शुल्क किया। साथ ही कई वयस्क एवं बच्चों की कैंसर की जांच की गई जिन्हें उपचार के साथ पटना गहन चिकित्सा के लिए भी बुलाया गया।
बक्सर की पूर्व प्रोफेसर और समाज सेवी डॉ० श्रीमती लवलीन मिश्र ने सदर अस्पताल एवं मेदांता पटना की तारीफ़ करते हुए कहा कि ये उनकी एक अच्छी पहल है। मैं उनका दिल से आभार व्यक्त करती हू साथ ही बक्सर की जनता उनके इस कृत्य की आजीवन एहसानमंद रहेगी। आगे भी ऐसे कार्यक्रम जारी रहे। उक्त कार्यक्रम की जानकारी बक्सर के बी एच एम प्रिंस कुमार ने दी।
यह भी पढ़े
भागलपुर में अपराध की योजना बना रहे 3 बदमाश गिरफ्तार
टीम इंडिया ने टी-20 में रचा इतिहास
क्या लोकसभा चुनाव के नतीजों ने बहुत कुछ बदलकर रख दिया है?
टी-20 में भारत की जीत पर बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए खजाना खोल दिया है
क्या देश के 80 फीसदी अस्पतालों में हालात बद से बदतर है?
मन की बात@ मां के नाम पर पेड़ लगाएं- PM मोदी