बिहार से उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजेगी भाजपा- सम्राट चौधरी

बिहार से उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजेगी भाजपा- सम्राट चौधरी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार में लोकसभा चुनाव के बाद और आगामी विधानसभा इलेक्शन से पहले कोइरी यानी कुशवाहा पॉलिटिक्स चरम पर है। इस जाति के एनडीए में बड़े नेता उपेंद्र कुशवाहा को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राज्यसभा भेजने जा रही है। हाल ही में लोकसभा जीतकर संसद पहुंचे बीजेपी के विवेक ठाकुर और आरजेडी की मीसा भारती की राज्यसभा छोड़ने से दो सीटें खाली हुई हैं।

इन पर आगामी दिनों में उपचुनाव होने वाले हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मंगलवार को कहा कि पार्टी अपने कोटे से एक सीट पर उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजेगी। वहीं, एक अन्य सीट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) अपना उम्मीदवार उतारेगी। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में उपेंद्र कुशवाहा को बीजेपी के बागी पवन सिंह के निर्दलीय उतरने से काराकाट में हार का सामना करना पड़ा था।

सम्राट चौधरी के इस ऐलान के बाद खुद रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर अपनी राज्यसभा की सदस्यता को लेकर जानकारी दी है। उन्होने ट्वीट में कहा है कि राज्यसभा की सदस्यता के लिए एनडीए की ओर से मेरी उम्मीदवारी की घोषणा के लिए बिहार की आम जनता एवं राष्ट्रीय लोक मोर्चा सहित एनडीए के सभी घटक दलों के कर्मठ कार्यकर्ताओं, जिन्होंने विपरित परिस्थिति में भी मेरे प्रति अपना स्नेह बनाए रखा, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, अमित शाह, जेपी नड्डा, चिराग पासवान, जितन राम मांझी, सम्राट चौधरी सहित एनडीए के अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं का ह्रदय से आभार।

चुनाव से पहले एनडीए में सीट बंटवारे के दौरान राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को बीजेपी ने एक लोकसभा सीट के साथ एक विधान परिषद यानी एमएलसी सीट देने का वादा किया था। बिहार के बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े ने इस बारे में अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था। इस फॉर्मूले के अनुसार कुशवाहा को लोकसभा चुनाव में काराकाट सीट मिली, लेकिन वहां पवन सिंह फैक्टर के आने से उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा। सीपीआई माले के राजाराम सिंह काराकाट से जीत गए। पवन सिंह दूसरे नंबर पर रहे और उपेंद्र कुशवाहा तीसरे नंबर पर खिसक गए।

राज्यसभा भेजे जाने की खबरों के बीच उपेंद्र कुशवाहा ने भी जवाब दिया है। उन्होंने कहा- “राज्यसभा की सदस्यता के लिए एनडीए की ओर से मेरी उम्मीदवारी की घोषणा के लिए बिहार की आम जनता एवं राष्ट्रीय लोक मोर्चा सहित एनडीए के सभी घटक दलों के कर्मठ कार्यकर्ताओं, जिन्होंने विपरित परिस्थिति में भी मेरे प्रति अपना स्नेह बनाए रखा, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, अमित शाह , जे पी नड्डा, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, सम्राट चौधरी सहित एनडीए के अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं का ह्रदय से आभार।”

बिहार दो सीटों पर राज्यसभा उपचुनाव: बिहार में राज्यसभा की दो सीट खाली हुई है. आरजेडी सांसद मीसा भारती पाटलिपुत्र से लोकसभा चुनाव जीती हैं. जिस वजह से उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर भी नवादा से लोकसभा का चुनाव जीते हैं. इसलिए उन्होंने भी राज्यसभा की सीट छोड़ दी है.

उपचुनाव का अब तक ऐलान नहीं: हालांकि अभी तक निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा चुनाव के लिए घोषणा नहीं की है लेकिन एक सीट पर उपेंद्र कुशवाहा का जाना अब तय हो गया है. बीजेपी नेताओं के साथ-साथ कुशवाहा के नजदीकियों का भी कहना है कि उनका नाम फाइनल हो गया है. चुनाव की घोषणा के बाद एनडीए की तरफ से आधिकारिक रूप से उनके नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.

Leave a Reply

error: Content is protected !!